भोपाल (ईएमएस)। 16 साल पुराने मालेगांव ब्लास्ट केस को लेकर पूर्व सांसद और भाजपा नेता प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती जा री हैं। बुधवार को मुंबई एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने प्रज्ञा के खिलाफ नया वारंट जारी किया है। बता दें की एक सप्ताह में एनआईए कोर्ट का प्रज्ञा के खिलाफ यह दूसरा वारंट है। बुधवार को मालेगांव ब्लास्ट केस की अंतिम सुनवाई के दिन प्रज्ञा गैरहाजिर रहीं। इसीलिए कोर्ट ने उनके खिलाफ दूसरा वारंट जारी किया। इस मौके पर विशेष न्यायाधीश एके लाहोटी ने कहा कि प्रज्ञा बुधवार को अदालत में पेश नहीं हुईं, जैसा कि पहले के वारंट में उन्हें निर्देश दिया गया था। इस परविशेष लोक अभियोजक अविनाश रसाल और अनुश्री रसाल ने कोर्ट को बताया कि जिस पते पर पहले जमानती वारंट जारी हुआ था, वहां प्रज्ञा नहीं रह रहीं। इस वजह से वारंट उन तक नहीं पहुंच पाया है। वजह जानने के बाद कोर्ट ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ नया वारंट जारी करते हुए स्पेशल जज लाहोटी ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ उनके वकील द्वारा दिए गए नए पते के अनुसार 10000 रुपए का नया जमानती वारंट जारी किया जाए।