अंतर्राष्ट्रीय
13-Nov-2024


प्रोजेक्ट के सीईओ नदमी अल-नस्र को पद से हटाया रियाद (ईएमएस)। सऊदी अरब सरकार के एनईओएम प्रोजेक्ट को लेकर ब्रिटिश मीडिया चैनल ने दावा किया है कि यहां 21000 मजदूरों की मौत हुई है। चैनल के अनुसार, एनईओएम प्रोजेक्ट के ‘द लाइन’ शहर को बनाने के दौरान पिछले आठ साल में अब तक 21 हजार से ज्यादा प्रवासी लोग मारे जा चुके हैं। प्रवासी मजदूरों में ज्यादातर भारत, पाकिस्तान और नेपाल के लोग हैं। एनईओएम सऊदी अरब सरकार का वीरान रेगिस्तान में एक नया शहर बसाने का प्रोजेक्ट है। बता दें कि सऊदी सरकार ने एनईओएम प्रोजेक्ट के सीईओ नदमी अल-नस्र को पद से हटा दिया है। हालांकि, नदमी के इस्तीफे की कोई वजह अभी तक नहीं बताई गई है। नदमी 2018 से इस पद पर थे। अब उनकी जगह ऐमान अल-मुदाइफर को कार्यकारी सीईओ बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एनईओएम की सफलता पर संदेह बढ़ने लगा था। सरकार इस प्रोजेक्ट के समय पर पूरा न होने और बढ़ती लागत से परेशान है। सोशल मीडिया पर भी ऐसी आशंकाएं जताई जाने लगी हैं कि दावे के मुताबिक यह प्रोजेक्ट सफल नहीं हो पाएगा। मोहम्मद बिन सलमान का ड्रीम प्रोजेक्ट एनईओएम सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस पर सऊदी ने 40 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। यह प्रोजेक्ट सऊदी विजन 2030 का हिस्सा है। इसके जरिए सऊदी अरब तेल पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहता है। बालेन्द्र/ईएमएस 13 नवंबर 2024