ट्रेंडिंग
13-Nov-2024
...


-बंगाल में टीएमसी नेता की मौत; राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ा, बिहार में दो गुटों में मारपीट, 6 घायल, एक का सिर फूटा, मप्र में बूथ कैप्चरिंग का आरोप नई दिल्ली (ईएमएस)। झारखंड में पहले फेज की 43 सीटों के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर बुधवार को बम, गोलीबारी, मारपीट और बूथ कैप्चरिंग के बीच मतदान संपन्न हुआ। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। पश्चिम बंगाल में नॉर्थ 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में कुछ लोगों ने टीएमसी नेता अशोक साहू पर बम फेंके और गोलीबारी की। इसमें उनकी मौत हो गई। वे टीएमसी से पूर्व वार्ड अध्यक्ष रह चुके हैं। राजस्थान के देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। वे समरावता मतदान केंद्र जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। बिहार के तरारी विधानसभा सीट पर वोटिंग को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। दोनों गुटों में हुई मारपीट में 6 लोग घायल हुए हैं। एक युवक का सिर फट गया। पुलिस ने यहां फ्लैग मार्च किया। केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा का मुकाबला भाजपा की नव्या हरिदास और लेफ्ट के सत्यन मोकेरी से है। प्रियंका वायनाड में एक बूथ पर पहुंचीं और लोगों से मिलीं। वायनाड में 60.79 प्रतिशत वोटिंग 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए मतदान में वायनाड में 60.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर सबसे कम 46.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण में 43 सीट पर 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग की योजना के मुताबिक आधिकारिक तौर पर शाम पांच बजे वोटिंग समाप्त हो गई। हालांकि, कई बूथों पर शाम पांच बजे के बाद भी मतदाताओं की कतार लगी है, जिनके मतदान पूरे होने तक वोटिंग चलती रहेगी। आयोग के नियम के मुताबिक जिन मतदान केंद्रों पर वोटर शाम 5 बजे से पहले कतार में लग चुके थे, केवल उन्हीं बूथों पर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की इजाजत मिलती है। बुधनी में 73, विजयपुर में 76 फीसदी मतदान मप्र की दो विधानसभा सीटों- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई। दोनों सीटों पर शाम 5 बजे तक कुल 73.76 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं विजयपुर में शाम पांच बजे तक 75.27 प्रतिशत और बुधनी में 72.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदान के दौरान दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जमकर विवाद और मारपीट की खबरें आईं। विजयपुर में वन मंत्री रामनिवास रावत का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है। बुधनी में भाजपा कैंडिडेट रमाकांत भार्गव के सामने कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को उतारा है। विजयपुर के तेलीपुरा पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए श्योपुर-मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप था कि रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं जबकि आदिवासियों को वोट नहीं करने दिया जा रहा है। वहीं, अंधीपुरा गांव में भी मतदाताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया। पुलिस से शिकायत भी की है। खाड़ी गांव के लोगों ने भी बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। केसी गांव के लोगों ने भी मारपीट का आरोप लगाया है।