-13 साल के बेटे की लीवर फेल होने से हुई थी मौत भोपाल(ईएमएस)। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जॉच में सामने आया है की मृतक अपने बेटे की मौत के बाद से काफी दुखी रहते थे। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित अन्ना नगर में रहने वाला 45 वर्षीय पप्पू अहिरवार पिता गणेश राम अहिरवार कबाड़े का ठेला चलाता था। उसकी पत्नि भी निजी नौकरी करती है। पत्नि ने पुलिस को बताया कि बीती शाम करीब 7 बजे वह नौकरी से वापस घर लौटी तो उसे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने पर भी न तो पति पप्पू ने दरवाजा खोला और न ही कोई जवाब दिया। पत्नि ने दूसरे कमरे के दरवाजे से भीतर झांककर देखा तो उसे पति का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। बाद में पास रहने वाले भांजे कृष्णा पाटिल ने आसपास के लोगो की मदद से उसे फंदे से नीचे उतारकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते दिया है। शुरुआती जॉच में परिवार वालो ने पुलिस को बताया है की मृतक का एक बेटा तेरह साल का था। उसकी किडनी खराब होने के कारण एक साल पहले उसकी मौत हो गई थी। बेटे की मौत के बाद सह वह काफी दुखी रहने लगा था, साथ ही उसे शराब पीने की लत भी लग गई थी। आंशका है कि इसी डिप्रेशन में आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल पुंलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 13 नवबंर