व्यापार
13-Nov-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को भी भारी गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। इससे पहले मंगलवार को भी बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं आज विदेशी निवेशकों की धन निकासी से भी बाजार पर दबाव आया है। इसके अलावा घरेलू कंपनियों के तिमाही परिणाम भी उम्मीद के अनुसार नहीं आने से बाजार टूटा है। कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक , रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से भी बाजार नीचे आया। रिटेल इन्फ्लेशन के 6 फीसदी के ऊपर पहुंचने से भी निवेशकों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इससे बाजार में निवेशकों को 6.79 लाख करोड़ रुपये का घाटा। कंपनियों का बाजार पूंजीकर 6.79 लाख करोड़ रुपये घटकर 4,30,45,534 करोड़ रुपये रह गया। वहीं आज सुबह 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ 78,495.53 अंक पर खुला पर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 984.23 अंक करीब 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ ही 77,690.95 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 352.55 अंक तकरीबन1.48 फीसदी नीचे आकर 23,530.90 के लेवल पर बंद हुआ। आज निफ्टी के केवल 4 शेयर ही लाभ में रहे। कारोबार के दौरान सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 3.40 फीसदी गिरे जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। वहीं एनटीपीसी का शेयर 0.21 फीसदी ऊपर आकर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा मोटर्स और इन्फोसिस के शेयर ही बढ़त पर बंद हुए।’ गिरजा/ईएमएस 13 नवंबर 2024