कोरबा (ईएमएस) अंचल में फैले डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री आनंद सिंह ने कोरबा जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि विगत 6-7 माह से लगातार डेंगू व मलेरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। बीमारी की चपेट में आने व उचित इलाज नहीं मिल पाने के कारण मरीज की मृत्यु होने की संभावना होती बढ़ जाती है। शहर में मेडिकल कालेज होने के बावजूद उचित इलाज व रोकथाम की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं की जा रही है। जिसके कारण मरीजों को निजी अस्पताल में भारी-भरकम रकम देकर इलाज कराना पड़ रहा है। माह जुलाई से लेकर दिसंबर-जनवरी तक मौषम के मिजाज को देखते हुए उक्त बीमारी की रोकथाम हेतु मच्छर भगाने फॉगिंग मशीन का उपयोग होना चाहिए था। उन्होंने रोकथाम और बचाव के निर्देश निगम व स्वास्थ्य विभाग को जारी करने मांग की है। 13 नवंबर / मित्तल