12-Nov-2024
...


कहा - विजयपुर में वोट के पहले भाजपा ने फैलाया आतंक, आदिवासियों पर बरसाई गोलियां, लाठी डंडों और हथियारों से किया हमला, ताले लगाकर घरों में छिपे लोग -आदिवासियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, कई लोग हुये घायल: मुकेष नायक -भाजपा बतायें कि क्या अब वह डकैतों के सहारे चुनाव जीतेगी ? मुकेश नायक भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा ने अपनी बाजी हाथ से निकलते देख अब गुंडों और डकैतों का सहारा लिया है। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के धनाचया में अंधाधुंध गोलिया चलाई गई, लोगों को गोलिया लगी, लोग घायल हुये, आदिवासियों पर वोट न डालने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, उनसे पर्चियां छीनी गई ताकि वे वोट न डाल पायें। क्योंकि आदिवासी वोट डाल देंगे तो भाजपा के चुनाव जीतने की संभावना धूमिल हो जायेगी। डकैत बंटी जिसने गोलियां चलाई वीडी षर्मा कह रहे हैं कि बंटी पकड़ा गया, बंटी रावत डकैत है, जिसे रामनिवास रावत का संरक्षण प्राप्त है। जिस पर अनगिनत मुकद्मे चल रहे हैं और विजयपुर के 30-35 पोलिंगों पर इसका बहुत आतंक है, लोग पोलिंग पर घूमकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों को वोट न डालने के लिए डरा-धमका रहे हैं। बंटी रावत नहीं पकड़ा गया, जो सात-आठ लोग बंदूकें लेकर गये थे उसमें से एक अन्य व्यक्ति पकड़ा गया है। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व कहलाता है, इसके स्वरूप को बिखेरा, गोलीबारी करना, हिंसा करना, डरा-धमकाकर वोट को ब्लॉक करना अत्यंत दुख का विषय है। श्री नायक ने कहा कि क तरफ भाजपा प्रषासन का दुरूप्योग कर रही है। रामनिवास रावत जब मंत्री थे, अपने डिप्टी सेकेट्री को चुनाव क्षेत्र में अधिसूचना जारी होने के पहले कलेक्टर बनाकर ले गये और चुनाव में जिस तरह से निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित किया गया। बुधनी में निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, दिनेष सिंह नाम के व्यक्ति निर्वाचन अधिकारी है वे 17 साल से बुधनी में जमें हुये हैं। जबकि नियमानुसार यह गलत है। बीएलओ मतदाताओं को पर्चियां नहीं दे रहे है। लोकतंत्र के महापर्व में जहां एक ओर सरकार मतदान के लिए प्रचार अभियान चलाती है, वहीं दूसरी ओर सरकार में बैठै लोग यह प्रयत्न कर रहे हैं कि उपचुनाव में लोग मतदान न कर पायें। श्री नायक ने मतदाताओं से अपील करते हुये कहा कि निर्भीक होकर मतदान करें और उनके एक वोट से यदि वे मतदान ऐसा करते हैं कि सरकार को जागरूक करने के लिए वोट देते हैं और सरकार के दोनों प्रतिनिधि चुनाव हारते हैं तो इससे सरकार जागेगी। इस मदहोष सरकार को जगाना है तो मतदाताओं से विनती हैं कि वे कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करें। श्री नायक ने कहा कि विजयपुर में चुनाव को प्रभावित करने और मतदान करने के रोकने के लिए मतदान के पूर्व हीं भाजपा द्वारा प्रदेष के बाहर से बुलाकर बदमाषों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर आदिवासियों पर जानलेवा हमला किया गया, वहीं डंडे लाठी और हथियारों से भी उनके साथ मारपीट की गई जिसमें दर्जनों आदिवासी घायल हुये हैं। उन्होंने कहा कि क्या रामनिवास रावत अब डकैतों के सहारे चुनाव जीतना चाहते है। कल रात जो आदिवासियों पर गोली चली, उसके पीछे मास्टरमाइंड बंटी रावत बताया जा रहा है जो मूलतः गाँव पाचली, राजस्थान जिला करौली का रहने वाला है जो नामचीन डकैत है और वह 12 साल डकैत रहा है तथा पुराना हिस्ट्री शीटर है जिसके खिलाफ अनगिनत मुकदमे इसके नाम पर दर्ज़ है साथ ही वह 8 साल पहले जेल काट कर भी आया है। श्री नायक ने कहा कि बंटी रावत को रामनिवास रावत का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, इसलिए पुलिस उसका नाम नहीं ले रही है। जबकि पुलिस को सब पता है कि इस साजिश के पीछे किसका हाथ है। सबसे बड़ा सवाल है कि श्री रावत अपनी हार से इतना बौखला गए है कि उन्हें अब चुनाव जीतने के लिए डकैतों का सहारा लेना पड़ रहा है। श्री नायक ने चुनाव की संदिग्धता और भाजपा एवं रामनिवास रावत की तानाषाही के चले आदिवासियों पर किये गये इस आपराधिक कृत्य के चलते हमलावरों द्वारा विजयपुर के ग्राम पातळगढ़ के रामपति को घायल कर दिया है, नंदलाल नामक व्यक्ति का पैर तोड़ कर घायल कर दिया, परस राम की मारपीट की है, फायरिंग की जिसमें रामकरण पैर और पीठ में चोट, परसादी बाई के साथ मारपीट की, पप्पू नामक व्यक्ति के पैर और हाथ में लठ्ठ से मारा गया, हरिओम के साथ मारपीट कर घायल किया गया वहीं अनिल नामक व्यक्ति के साथ मारपीट की गईं। इतना हीं नहीं 11 नवम्बर की रात रामनिवास रावत के डकैत गुंडों ने ग्राम दंगपुरा थाना अंगरा में भी एक और आदिवासी भाई को गोली मारी। वहीं ग्राम धनायचा में 11 नवम्बर को शाम 7 बजे करीब बीजेपी और रामनिवास रावत के डकैत गुंडों ने बीजेपी के लिए वोट देने की बात को लेकर आदिवासियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 6 लोगो को घायल कर दिया है। करीब चार बाइकों पर होकर 10 हथियार बंद रावत के गुंडे धनायचा गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने प्रकाश आदिवासी के घर जाकर धावा बोला। लेकिन इसके बाद हथियार बंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसमें हरबिलास आदिवासी जिसे सीने में और हाथ में गोली लगी है, प्रकाश आदिवासी के एक पैर और एक हाथ में गोली लगी है, कल्पों बाई की पीट में गोली लगी है, गुड्डी बाई आदिवासी के गाल पर गोली लगी है रमेश पटेल को मारपीट कर घायल किया है ओर हमीर आदिवासी की मारपीट कर पैर को तोड़ दिया है। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए, तो बदमाशा मौके से भाग गए, लेकिन ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। श्री नायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस विधानसभा उपचुनाव में रामनिवास रावत के गुंडों के आतंक से विजयपुर की जनता को मुक्ति दिलाएगी। मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के निडर प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुंचें। जहां पीड़ित व्यक्तियों से मुलाकात की और कहा कि इस मामले में पूरी जांच करायी जायेंगी तथा भाजपा के इस आतंक से डरने की जरूरत नहीं है। ग्रामीण को डरा-धमका कर वोट मांगा जा रहा है यह भाजपा का डर और बौखलाहट साफ दिख रही है। विजयपुर के मतदाता इस हिंसक घटना से भयभीत है।