12-Nov-2024
...


यरूशलम (ईएमएस)। गाजा पट्टी में इजरायली सेना के एक मेजर की मौत हुई है। इजरायली सेना ने बताया कि 34 वर्षीय स्क्वाड कमांडर इतामार लेविन फ्रिडमैन जबालिया में इजरायली हमले के दौरान एक एंटी टैंक मिसाइल से मारे गए। सेना के अनुसार, वह लड़ाई के दौरान गिर गए। इजरायली सेना ने अक्टूबर की शुरुआत में गाजा में एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया था, इसमें दावा किया गया था कि हमास फिर से उभर आया है। अभियान के तहत अब तक इजरायली सैनिकों की मौत की संख्या 783 हो गई है, जो 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से मारे गए सैनिकों की कुल संख्या है। इस बीच, गाजा पट्टी में इजरायली बमबारी से भारी तबाही हुई है। एक शरणार्थी शिविर में इजरायली बमबारी के कारण करीब 25 लोगों की मौत हुई और 30 से अधिक घायल हो गए। इसके अलावा, दक्षिण गाजा पट्टी में विस्थापित लोगों के लिए लगाए गए एक तंबू पर हमले में पांच लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। एक रिपोर्ट के अनुसार, खान यूनिस क्षेत्र के पश्चिम में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक तंबू पर इजरायली बमबारी हुई, जिसमें पांच लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए। इसके अलावा, अल-नुसेरत शरणार्थी शिविर में हुए एक और हमले में करीब 20 फिलिस्तीनी मारे गए और 30 से अधिक घायल हुए। इस हमले में पानी की टंकियों पर हमला होने के कारण कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई, और अस्पताल के प्रशासनिक भवन को भी ड्रोन हमले में नुकसान पहुंचा। आशीष दुबे / 12 नवबंर 2024