व्यापार
12-Nov-2024
...


सेंसेक्स 820 , निफ्टी 288 अंक नीचे आया मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले-जुले संकेतों के बीच ही हर क्षेत्र में गिरावट हावी रहने से आई है। इससे बाजार पर जबरदस्त दबाव पड़ा और वह टूट गया। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की लगातार निकास और कंपनियों के कमजोरी तिमाही परिणामों से भी बाजार पर विपरीत प्रभाव पड़ा। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में 1.03 फीसदी करीब 820.97 अंक की बड़ी गिरावट के साथ ही 78,675.18 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.2 फीसदी तकरीबन 288.80 अंक की गिरावट के साथ ही खिसक कर 23,852.50 के स्तर पर बंद हुआ। आज कारेाबार के दौरान सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से एनटीपीसी का शेयर सबसे ज्यादा 3.16 फीसदी गिरा। इसके अलावा एचडीएफ़सी बैंक, एशियन पेंट्स, स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलएंडटी, अल्ट्रा सीमेंट, टेक महिंद्रा और आईटीसी के शेयर भी नीचे आये। वहीं दूसरी और सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस के शेयर लाभ पर बंद हुए जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। बाजार जानकारों के अनुसार विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली और वैश्विक बाजारों से कमजोर रुझानों के बीच ही बाजार में ये गिरावट दर्ज की गीय। अमेरिका को लेकर निवेशकों की चिंता से वैश्विक शेयर मंगलवार को दबाव में आ गए। वहीं इससे पहल आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआत बढ़त के साथ हुई। इससे पहले लगातार तीन सत्रों से शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 250 अंक की बढ़त के साथ 79,746 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 ने 84.5 अंक की तेजी के साथ 24,225 पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं एशियाई बाजारों में जापान का बाजार उछला जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया का बाजार नीचे आया। हांगकांग के फ्यूचर्स में गिरावट का संकेत मिला, जो चीनी प्रोत्साहन उपायों को लेकर निराशा का परिणाम था। कल रात अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख रहा। गिरजा/ईएमएस 12 नवंबर 2024