12-Nov-2024
...


लंदन(ईएमएस)। ब्रिटेन में इस सप्ताह के अंत तक भीषण बर्फबारी की चेतावनी दी गई है, जिससे पूरे देश में जीवन अस्त-व्यस्त होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, स्कॉटलैंड से लेकर दक्षिणी इंग्लैंड तक करीब आधे से अधिक ब्रिटेन बर्फ की मोटी चादर से ढक जाएगा। देश के कई प्रमुख शहर जैसे न्यूकैसल, बर्मिंघम, मैनचेस्टर और चेम्सफोर्ड पूरी तरह सफेद चादर में लिपट जाएंगे। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार तापमान -7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जिससे दशकों में पहली बार ब्रिटेन को ऐसी कठोर सर्दी का सामना करना पड़ेगा। विशेषज्ञों ने बताया कि उत्तर और पूर्व से आने वाली आर्कटिक हवाएं बर्फीला तूफान लेकर आ रही हैं। आमतौर पर पूर्वी हवाओं के चलते नमी के साथ धूप भी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार की स्थिति में शुष्क और अत्यधिक ठंडी हवाओं के कारण बर्फ का जमाव लगातार बने रहने की संभावना है। उत्तर से दक्षिण की ओर चलने वाली हवाओं से इनका टकराव नहीं हो रहा है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। इससे पहले ही लंदन और देश के अन्य हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे गिर चुका है, और लोग जरूरी वस्तुओं को जमा करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं। स्कॉटलैंड के इनवर्नेस में तापमान -7 डिग्री सेल्सियस और एडिनबर्ग में -5 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, जबकि न्यूकैसल में -4 डिग्री के साथ बर्फीला तूफान परेशान कर सकता है। सरकार ने जनता को सचेत किया है कि वे जरूरी वस्तुएं अपने पास रखें और बाहर निकलने से बचें। अधिकतर क्षेत्रों में यात्रा पर भी रोक लगाई जा रही है, ताकि बर्फबारी के दौरान होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। खाने-पीने की वस्तुओं के लिए लोग सुपरमार्केट और दुकानों में पहुंच रहे हैं, जिससे कई स्थानों पर आपूर्ति में कमी भी आ रही है। ब्रिटेन के मौसम विभाग के अनुसार, दशकों बाद इतनी ठंड और बर्फबारी की स्थिति बन रही है, जिससे लोगों को अत्यधिक सर्दी और ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है। वीरेन्द्र/ईएमएस 12 नवंबर 2024