12-Nov-2024
...


लाहौर (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम को चैम्पियास ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं भेजे जाने को लेकर उसके पूर्व क्रिकेटर भड़के हुए हैं। पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक और राशिद लतीफ ने कहा है कि भारत भारत सरकार और क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का ये फैसला सही नहीं है। बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम पाक भेजने से इंकार किया है। वहीं पाक बोर्ड पीसीबी भी इससे नाराज है उसका कहना है कि ये भारत के मैच किसी अन्य देश में नहीं रखे जा सकते। चैम्पयंस ट्रॉफी अगले साफ फरवरी में होनी है। मियांदाद ने कहा, यह एक मजाक है जो हमारे साथ हो रहा है। वहीं अगर हम भारत के साथ बिल्कुल मैच नहीं खेलते हैं तो भी हमारा क्रिकेट न केवल जीवित रहेगा, बल्कि लगातार आगे बढ़ता रहेगा। मैं देखना चाहता हूं कि जब पाकिस्तान और भारत के मैच नहीं होते हैं तो आईसीसी को अन्य प्रतियोगिताओं से पैसे कैसे मिलते हैं। मियांदाद ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम ने भी इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा वो क्रिकेट को इतने बड़े अवसर से दूर कर रहे हैं। पाक में भारतीय टीम केा कोई खतरा नहीं है। बल्कि उन्हें यहां सबसे अच्छी मेहमान नवाजी मिलेगी.इन दोनों के अलावा पाक के एक और पूर्व दिग्गज कप्तान राशिद लतीफ ने भी भारत के इस रुख की आलोचना की है. उनका कहना है, बस बहुत हो गया। जब दुनिया की अन्य टीमें पाक में बिना किसी समस्या के खेल रही हैं तो ऐसे में भारत का यह फैसला पूरी तरह से राजनीतिक है। क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी उनके फैसले को अस्वीकार्य करना चाहिए। गिरजा/ईएमएस 12 नवंबर 2024