भोपाल (ईएमएस) । दिनांक 08.11.24 को फरियादी मोहित रत्नाकर ऊर्फ मिंटू पिता मनोज रत्नाकर उम्र 20 साल निवासी मूर्ती वाला चौराहे की पीछे वाली गली कल्याण नगर छोला भोपाल ने थाना उप0 आकर जुवानी रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त लिखाये पते पर रहता हू मै मेहनत मजदूरी करता हू कि दिनांक 7/11/24 के शाम 7/00 बजे मै अपने काम पर 80 फिट रोड पर भाडे की दुकान पर काम पर था कि मेरे पास दोस्त विनीत सेन निवासी कल्याण नगर छोला भोपाल का फोन आया बताया कि अपने को गोलू निवासी उमरावगंज जिला रायसेन के बर्थडे पार्टी में चलना है मैं ,विनीत सेन,पवन,विकाश मालवीय, विकाश पटेल ,विशाल साहू की आटो क्र0 एमपी04 जेडएफ 5442 में अजय खटीक,अभिषेक साहू ,सौरभ लोधी के साथ बैठाकर हम लोग उमराब गंज कंकाली माता मंदिर के पास जिला रायसेन पहुचे वहां पर गोलू व उसका दोस्त सुमित मिले फिर हम सभी लोगो को गोलू अपना बर्थडे बनाने के लिये अपने घर ले गया उसके बाद सभी लोग शराब पीने लगे मैने व सोरभ लोधी ने शराब नही पी थी उसके बाद हम सभी लोगो ने गोलू का केक काटने के बाद फिर हमने गोलू व उसके दोस्त सुमित से बोला कि हम लोग अब भोपाल जा रहे है तब रात्रि के 10/30 बज रहे थे गोलू व सुमित को उमराबगंज छोडकर हम 9 लोग वहां से वापस चल दिये आटो विशाल साहू चला रहा था हम लोग पीछे बैठे हुये थे अजय खटीक व विनीत सेन की आपस में बहस होने लगी अजय खटीक बोलने लगा कि मेरा एक केस चला रहा मुझे कोई दिक्कत नही है मेरा भानपुर क्षेत्र में नाम चलता है तभी विनीत सेन बोलने लगा कि कल्याण नगर में मेरा नाम भी भगवा चलता है दोनो की तेजी में बहस होने लगी तभी हम लोगो ने दोनो को शांत करा दिया दोनो अपना अपना मोबाईल चलाने लगे तभी अजय खटीक ने किसी को मैसेज कर दिया रात्रि करीब 12/30 बजे हम जिंदल अस्पताल व सागर लैण्ड मार्क के बीच अयोध्या वायपास रोड पर जैसे ही पहुचे तो अजय खटीक ने अपने भाई अमन खटीक को फोन लगाया बोला कि मुझे लेने आ जाओ मैन अभी जिंदल अस्पताल क्रास किया और हमें बोला कि मेरा भाई आ रहा है वो फरारी पर जा रहा है उसको स्टेशन जाना है उससे मुझे मिलना है गाडी रोक दो हम गाडी नही रोक रहे थे तो अजय खटीक गाडी का गेट खोलकर कूंदने लगा और गेट में लात मार दी तो विशाल साहू ने अपनी आटो रोक दी 05 मिनट बाद भानपुर तरफ से एक मोटर सायकल आई जिस पर 03 लडके बैठे थे तो अजय खटीक ने उन्हें देखा आवाज लगाई बोला कि इधर आ जाओ तो वो तीनों लडके आटो के पास आ गये उस मोटर सायकल का नम्बर एमपी04 जेड एक्स 8427 है तीनो लडके मोटरसायकल से उतरे उसमे से एक लडके ने अपने स्वेटर से एक लोहे की बडी छुरी निकाली और एक लडके ने उसमे से छोटी छुरी निकाली तो उस छुरी को अजय खटीक ने उससे छिना लिया और अमन खटीक बोलने लगा कि कौन था तो अजय ने बोला कि ये लडका था तभी अजय खटीक के भाई अमन खटीक ने अपनी बडी छुरी दिखाकर विनीत सेन को बोला कि तू मेरे भाई से बहुत तेज चल रहा है अपने हाथ में रखे बडी छुरी से विनीत सेन के बाये पैर के घुटने के पीछे के हिस्से में मार दी जिससे विनीत सेन को खून निकलने लगा और अमन खटीक के साथ आये दो लडके और अजय खटीक विनीत सेन को हाथ मुक्के,लातों से मारपीट करने लगे और बोलने लगे कि तू तेज चल रहा है तभी उनमें से दो लडको ने अपने अपने बेल्ट निकाले और हमारी तरफ मारने को दोडे तो मेरे साथ के सभी लडके थोडी दूर जाकर खडे हो गये मै और विकाश मालवीय वहां पर बचे थे तो हम बीच बचाव करने लगे तो अजय खटीक अपनी छुरी से मारने के लिये हमारी तरफ दौडा और बोलने लगा कि तुम एक तरफ हो जाओ नहीं तो तुम्हें भी जान से खत्म कर देंगे, उसके बाद अजय खटीक उसका भाई अमन खटीक व उनके साथ दो लडके मोटर सायकल पर बैठकर चले गये थोडी देर बाद विशाल साहू,सौरभ लोधी,विकाश पटेल,पवन भागते हुये आये विनीत सेन जमीन पर बेहोशी की हालत में पडा हुआ था उसके पैर से अत्यधिक खून निकल रहा था फिर हम 06 लोग उसे उठाकर आटो में लिटाया और जिंदल अस्पताल लेकर गये जहां पर बोला कि हम इसको नही झेल पायेगें इसे हमीदिया अस्पताल ले जाओ फिर हम लोग हमीदिया जाने लगे तो बेस्ट प्राईज पर पवन व विकाश पटेल उतर गये फिर हम चार लोग आटो से विनीत सेन को सरकारी अस्पताल डीआईजी बंगला ले गये वहां से एम्बूलेंस मै लिटाकर हमीदिया अस्पताल लेकर गये जहां पर डा0 साहब ने विनीत सेन को चैक किया और बोले कि इसकी म्रत्यू हो चुकी है उसके बाद विनीत सेन की बाडी को फ्रीजर में रखवा दिया फिर मेरे पास थाना छोला मंदिर पुलिस का फोन आया फिर हम चारो लोग थाना आये है घटना मैने व विकाश मालवीय, विशाल साहू,सौरभ लोधी,विकाश पटेल,पवन ने देखी है हमीदिया अस्पताल से डा. साहव की सूचना पर थाना हाजा पर मर्ग क्र. 82/24 धारा 194 बीएनएनएस मर्ग कायम कर व फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 676/24 धारा 103(1),351(2),3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र , अति. पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त जोन 04जितेन्द्र सिंह पवार, अति.पुलिस उपायुक्त जोन 04 मलकीत सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्रीमति ऋचा जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र नागर के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपीगणो को गिरफ्तार करने हेतु टीम का गठन किया गया। दौराने विवेचना टीम मे लगे अधिकारी एंव कर्मचारियो व्दारा प्रकरण आरोपीगण 1.अजय खटीक पिता मुन्नालाल खटीक उम्र 23 साल नि.भानपूर,2.अमन खटीक पिता मुन्नालाल खटीक उम्र 22 साल नि.भानपुर ,3.करन भालूआ पिता कोमल भालूआ उम्र 20 साल नि.कल्याणनगर छोला व 4.आकाश विश्वकर्मा पिता रामकृष्णा विश्वकर्मा उम्र 21 साल नि.कल्याणनगर छोला को हिरासत मे लेकर हिकमातमली से पूछताछ की गई आरोपी अजय व उसके भाई अमन खटीक द्वारा अपने दोस्त करन भालूआ व आकाश विश्वकर्मा के साथ मिलकर मृतक विनीत सेन की धारदार छूरी से चोट पहुचाकर हत्या की गई। बाद आरोपी अजय खटीक व उसके भाई अमन खटीक के द्वारा बताये मेमो. अनुसार घटना प्रयुक्त एक धारदार लोहे की छूरीया व आरोपी करन भालूआ घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल क्र. एमपी04 जेड एक्स 8427 को तथा चोरों आरोपीगणों से घटना के समय पहने खूनाआलूदा कपडें ,जूते,सेन्डिल को पृथक-पृथक जप्ती पत्रक के जप्त किये गये चारों आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जो न्यायिक अभिरक्षा मे केन्द्रिय जेल भोपाल में दाखिल किया गया। हत्या के सभी आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी थाना छोलामंदिर सुरेशचन्द नागर, उनि महेश सरेयाम,सउनि राकेश शुक्ला, सउनि महावीर मिश्रा,प्रआर गिरवर दांगी,प्रआर अजय उईके, आर नीतू तोमर, आर. भरत शर्मा, आर. मुकेश, आर.मातादीन पाराशर,आर.अरविन्द यादव,आर धर्मेन्द्र गुर्जर सहित जितेन्द्र अहिरवार,आर अनिल रावत ,आर मंदीप जाट,आर लक्ष्मण सिंह की सराहनीय भूमिका रही। जुनेद/10 नवंबर24