भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के बैरागढ़ थाना इलाके में आर्मी के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान रविवार शाम को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केरल के कालीकट का रहने वाला शोभित कुमार (35) आर्मी जवान बैरागढ़ कैंट एरिया में तैनात था। शनिवार को उसकी ड्यूटी एक अन्य अफसर के पास लगाई गई थी। शाम करीब 4 बजे वह अकेला था, उसी दौरान उसने मेस के कमरे का दरवाजा अदंर स बंद कर फांसी लगा ली। काफी देर बाद शोभित को ढूंढते हुए साथी जवान मेस के कमरे तक पहुंचे। अंदर से बंद कमरे को कई बार खटखटाने पर और आवाजे देने पर भी जब ने दरवाजा खुला और न कोई जवाब मिला तब अन्य जवानो ने अधिकारियों को जानकारी देते हुए दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखने पर उन्हें शोभित का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर रविवार दोपहर को पीएम के बाद शव को आर्मी अधिकारियों को सौंप दिया। जवान के शव को सड़क मार्ग से इंदौर और वहॉ से हवाई मार्ग से केरल ले जाया जाएगा। फिलहाल खुदकुशी का कारण सामने नहीं हा सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। जुनेद / 10 नवबंर