-देश का संभवत पहला ऐसा केस, जिसमें पुलिस ने की लाइव कार्रवाई -मुंबई साइबर क्राइम, सीबीआई ऑफिसर बनकर कारोबारी 6 घंटो तक किया डिजिटल अरेस्ट... भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में डिजीटल अरेस्ट हुए एक कारोबारी को साइबर सेल पुलिस ने लाइव कार्यवाही करते हएु ठगो से चुगंल से छुड़वाया है। मध्यप्रदेश के भोपाल में हुई यह कार्यवाही संभवत देश की पहली ऐसी कार्यवाही होगी जिसमें डिजीटल अरेस्ट हुए पीड़ित को कई घंटो बाद लाइव छुड़वाया गया हो। मामले में मिली जानकारी के अनुसार अरेरा कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी को सायबर ठगों ने रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कॉल करते हुए खुद को मुंबई साइबर क्राइम औऱ सीबीआई ऑफिसर बताकर कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर एक फर्जी सिम लिया गया है, जिससे कई फ्रॉड किये गये है। ठगो ने कहा कि इसके लिये उन्हें मुंबई पुलिस में कंप्लेंट करना होगी। इसके बाद अज्ञात जालसाजो ने उन्हें कार्यवाही के नाम पर धमकाते हुए स्काईप एप के जरिये तीन मोबाइल फोन, एक लेपटॉप के साथ एक कमरे में डिजिटल अरेस्ट कर लिया। उनके जाल मे फंसे कारोबारी करीब 6 घंटे तक मानसिक तनाव के बीच एक कमरे में डिजिटल अरेस्ट रहे। लेकिन मौका पाकर उन्होनें समझदारी दिखाते हुए फौरन ही साइबर क्राइम से संपर्क कर सारी बात बताई। डिजीटली अरेस्ट की खबर मिलते ही साइबर क्राइम के जवान सचिन अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ उनके घर पहुंचे। उनके पहुंचते ही ठग अपना सारा सेटअप बंद कर गायब हो गए। साइबर जवानों ने कारोबारी को डिजीटली अरेस्ट से बिना किसी नुकसान और ठगी होने से पहले ही छुड़ा लिया। कारोबारी ने एमपी पुलिस साइबर टीम का धन्यवाद देते हुए उनकी सराहनीय कार्यवाही की प्रशंसा की है। कारोबारी का कहना है, कि खबर मिलते ही जिस तरह साइबर टीम ने तत्काल उनकी मदद की उससे वह ठगी का शिकार होने से बच गए। माना जा रहा है की संभवत मध्यप्रदेश के भोपाल मे हुआ यह पहला केस है, जिसमें साइबर सेल पुलिस ने लाइव कार्रवाई करते हुए पीड़ित को ठगो के डिजिटल अरेस्ट के जाल से मौके पर पहुंचकर लाईव कार्यवाही करते हुए छुड़ाया है। जुनेद / 10 नवबंर