क्षेत्रीय
10-Nov-2024
...


सैंधवा, बड़वानी (ईएमएस)। कुष्ठ रोगी भाई-बहनों एवं उनके परिवारजनों को उनके निवास स्थान पर ही आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के अभियान के अंतर्गत समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय सेवा भारती एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्य प्रदेश के सहयोग से अपनी चल-चिकित्सालय सेवा के माध्यम से आज मध्य प्रदेश के बड़वानी जनपद के सैंधवा में स्थित हर्ष नगर कुष्ठ आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का सुभारंभ मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ एस कनेल जी ने किया। इस अवसर पर डॉ राजेश चौहान जी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विजेन्द्र कलेन जी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित जी, डॉ संजय धाकड जी , श्री मंशाराम वर्मा जी, श्री हरगोविंद बाथम जी , श्री एस डी जाधव जी, श्री अमरनाथ प्रसाद जी एवं श्री सुखदेव परले जी उपस्थित रहे। समर्पण चल चिकित्साल्य सेवा के डायरेक्टर संतोष रानी ने समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के सेवा कार्यों, उद्देश्यों एवं चल चिकित्साल्य सेवा पहल के बारे में जानकारी देते हुए कुष्ठ बस्तियों में चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए नियमित अंतराल पर चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाने की योजना के बारे में जानकारी दी। शिविर में कुष्ठ रोगी भाई-बहनों के घावों की साफ-सफाई, मरहम-पट्टी एवं लघु शल्य-चिकित्सा के साथ -साथ आवश्यक स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह एवं आधुनिक तकनीक से विभिन्न प्रकार की खून की जाँच की गईं। इसके अतिरिक्त अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श तथा आवश्यकतानुसार दवाएं-इंजेक्शन भी निःशुल्क वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं महिलाओं को सैनेट्री पैड भी निःशुल्क वितरित किए गए। चिकित्सीय दल में डॉ अमित, संदीप कुमार, अंकित कुमार, सोनू कुमार, संदीप कुमार, रवि कुमार एवं सूरज कुमार सम्मिलित रहे। गौरतलब है कि समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट दिल्ली से संचालित सामाजिक संगठन है जो कि देश के 9 राज्यों में स्थित सभी कुष्ठ बस्तियों में नियमित अंतराल पर निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है । इसी सेवा अभियान के अंतर्गत वर्तमान में मध्य प्रदेश के 12 जिलों में स्थित 23 कुष्ठ बस्तियों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।‌ यह अभियान 5 नवंबर को ग्वालियर में प्रांरभ हुआ तथा मंदसौर में 17 नवंबर को पूर्ण होगा । ईएमएस/10/11/2024