क्षेत्रीय
10-Nov-2024
...


-भोपाल में रहने वाली बेटी से मिलकर वापस नरसिंपुर लौट रही थी महिला भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे में विवाहिता की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला नरसिंहपुर जिले की रहने वाली थी, जो भोपाल में रहने वाली अपनी बेटी से मिलने आई थी। गलती से वह ट्रेन में चढ़ गई कोच में इसकी जानकारी लगने पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में विवाहिता का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस कर घिसटती चली गई। मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से नरसिंहपुर जिले की रहने वाली बिंदु परिहार (45) भोपाल में अपनी बेटी से मिलने आई थी। यहॉ से रविवार सुबह बिंदु अपनी भाभी के साथ मालवा एक्सप्रेस से देवास के लिए रवाना होने वाली थी। जब वह स्टेशन पहुंची तो उस समय समता एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आकर खड़ी हुई थी। गलती से महिला इस ट्रेन में चढ़ गई। ट्रेन के प्लेटफॉर्म से बढ़ने पर कोच में अन्य मुसाफिरो से बिंदु को पता चला कि यह ट्रैन मालवा एक्सप्रेस नहीं है। इसके बाद हड़बड़ाहट में वह जल्दबाजी करते हुए ट्रेन से नीचे उतरने लगी। लेकिन तब तक ट्रेन की स्पीड बढ़ चुकी थी। जल्दबाजी में उतरते समय विवाहिता का पैर फिसल गया जिससे वह नीचे गिरकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसकर थोड़ी दुरी तक घिसटती चली गई। महिला को फंसा देख चीख पुकार मचने पर प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ जवान सहित अन्य लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। जैसै-तैसै महिाल को बाहर निकालकर इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मर्ग कायम कर जीआरपी थाना आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 10 नवबंर