10-Nov-2024
...


वाशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत से कुछ लोग खौफ में आ गए। जैसे ही अमेरिकी चुनाव के एग्जिट पोल डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति बनने की ओर इशारा करने लगे, कई अमेरिकी पहले से ही विदेश निकलने के रास्ते की तलाश कर रहे थे। सर्च इंजन ने पूर्ण आंकड़े नहीं दिए हैं, लेकिन इमिग्रेशन न्यूजीलैंड वेबसाइट के डेटा से पता चला है कि साइट पर 7 नवंबर को लगभग 25,000 नए अमेरिकी यूजर्स ने लॉग इन किया, जबकि पिछले साल इसी दिन 1,500 थे। कुछ इमिग्रेशन वकीलों के पास भी सवालों की बाढ़ आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के डेटा से पता चलता है कि मंगलवार को यूएस ईस्ट कोस्ट पोल बंद होने के बाद 24 घंटों में कनाडा जाने के लिए गूगल सर्च में 1,270 प्रतिशत की वृद्धि हुई। न्यूजीलैंड जाने के बारे में इसी तरह की खोजों में लगभग 2,000 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए 820 प्रतिशत की वृद्धि हुई। गूगल के एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात यूएस ईस्ट कोस्ट पर, प्रवास के बारे में गूगल सर्च तीनों देशों के लिए अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। विदेश जाने के लिए अचानक उत्साह ट्रंप की 2016 की जीत के बाद भी देखी गई थी। हालांकि, इस बार रिपब्लिकन के दोबारा चुनाव के बाद विशेष रूप से विभाजनकारी अभियान चला, जिसमें एडिसन रिसर्च एग्जिट पोल के अनुसार लगभग तीन-चौथाई अमेरिकी मतदाताओं ने कहा कि उन्हें लगता है कि अमेरिकी लोकतंत्र खतरे में है। वीरेन्द्र/ईएमएस 10 नवंबर 2024