भोपाल (ईएमएस)। श्री चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टि, भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष, ने भोपाल के ओद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा में आयोजित एम्एसएम्ई क्लस्टर आउटरीच कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम वित्त मंत्रालय के द्वारा MSME क्षेत्र के विकास और वृद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया जिससे मान्यता प्राप्त MSME क्लस्टरों को सेवाएं प्रदान की जा सकें। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्तमंत्री, एम्एसएम्ई मंत्री की वर्चुअल उपस्थिति रही इस पहल के तहत, मध्य प्रदेश में भोपाल और जबलपुर दो प्रमुख क्लस्टरों का चयन किया गया है, जिसमें भोपाल को इंजीनियरिंग क्लस्टर के रूप में पहचाना गया है। SBI के अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों के साथ महत्वपूर्ण विचार साझा किए, एम्एसएम्ई की आर्थिक वृद्धि और नवाचार में भूमिका पर जोर दिया, और सभी हितधारकों से एक मजबूत व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय भागीदारी की अपील की। श्री चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टि ने भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष के रूप में अपने प्रथम भोपाल आगमन के दौरान बैंक के कार्यक्रम में समाजसेवा एवं ग्राहक सेवा के प्रति बैंक की गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। श्री शेट्टि ने दो प्रमुख सामाजिक संस्थाओं – पीपल्स जनरल एसोसिएशन, भोपाल और आदिवासी संरचना सेवा संस्थान, बैतूल को सीएसआर के अंतर्गत डेढ़ करोड़ से अधिक की सहायता राशि के चेक सौंपे, ताकि प्रदेश के पिछड़े और वंचित वर्गों को समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके। यह सहयोग मध्य प्रदेश के 19 जिलों में सरकारी स्कूलों, वृद्धाश्रमों, अनाथालयों, आंगनवाड़ियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ,बालिका शौचालयों और स्वच्छता सुविधाओं के विकास के कायाकल्प में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इसके अलावा, श्री शेट्टि ने स्थानीय प्रधान कार्यालय भोपाल परिसर में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन का शुभारंभ किया। जिसके माध्यम से केंद्र, राज्य सरकार और बैंक की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को आम जनता तक प्रभावी तरीके से पहुचाने का प्रयास किया जायेगा जिससे उन्हें योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके। श्री शेट्टि ने इस अवसर पर कहा, “भारतीय स्टेट बैंक समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने दायित्वों के प्रति पूरी तरह समर्पित है। हमें गर्व है कि हमारे प्रयास समाज के उन वर्गों तक पहुंच रहे हैं जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। विभिन्न माध्यमो से हम जनजागरूकता और सशक्तिकरण के लिए एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं और भारतीय स्टेट बैंक को देश और विदेश का सर्वप्रिय बैंक बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे है।” कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, समाजसेवियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।