इस्लामाबाद(ईएमएस)। आतंकवाद का दंश कब किसे डस ले कोई नहीं जानता। पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है। यहां उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में धमाका हुआ है। क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुए बम विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। यह घटना बलूचिस्तान में अशांति की ताजा घटना है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट होने पर ट्रेन अभी तक प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर होने के कारण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस और बचावकर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंचे हैं। क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है और अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों को बुलाया गया है। स्थानीय खबरों के अनुसार, यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। स्टेशन पर हमेशा की तरह भीड़भाड़ के चलते बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का अनुमान जताया गया है। वीरेन्द्र/ईएमएस 09 नवंबर 2024