राज्य
09-Nov-2024
...


कांग्रेस ने मोहन सरकार पर भ्रष्टाचार के लगाए आरोप -आदिवासियों के पोषण की चोरी में लिप्त है सरकार भोपाल,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने मोहन सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को बधाई दी है कि उन्होंने खुद स्वीकार किया कि अस्पतालों में प्रसूताओं को दिए जाने वाले दो लड्डू में से एक गायब हो जाता है। यानि 50 पर्सेंट भ्रष्टाचार की इसी परंपरा के चलते आदिवासी क्षेत्रों में 20 साल बाद भी कुपोषण दूर नहीं हो पा रहा है। विजयपुर से लेकर शिवपुरी तक लाखों आदिवासी परिवार इस 50 पर्सेंट घोटाले के शिकार हैं। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने मांग की कि सरकार यह जांच कराये कि प्रसूताओं के लड्डू पर डाका डालने वाले कौन हैं और सरकार 20साल से उन्हें बर्दाश्त क्यों कर रही है? गौरतलब है कि मोहन सरकार के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिले के करेरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गत रात औचक निरीक्षण किया था। शुक्रवार आधी रात को प्रभारी मंत्री तोमर जिले की करैरा विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान अस्पताल में फैली गंदगी और ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी नदारद रहे। स्वास्थ्य केन्द्र के हालातों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं किया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने इमरजेंसी रूम के अंदर ड्रेसिंग सामग्री ना होने, ड्यूटी डॉक्टर के नदारद होने के साथ ही डिलीवरी के बाद शासन द्वारा प्रसूताओं को दिए जाने वाले 2 लड्डू की जगह 1 लड्डू दिए जाने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने सवाल किया कि आखिर दूसरा लड्डू कौन खा रहा है? उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इस बीच उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने मोहन सरकार को घेरने का काम किया है। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने जहां ऊर्जा मंत्री तोमर को सच उजागर करने के लिए बधाई दी वहीं उन्होंने भ्रष्टाचार मामले पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। मामले की जांच करने की मांग भी उन्होंने की है। हिदायत/ईएमएस 09नवंबर24