-शिविर में दिव्यांग मरीजो को बैसाखी, वाकर और स्टिक भी प्रदान किये गये समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी और राष्ट्रीय सेवा भारती मिलकर कर रही सेवा कार्य कटनी (ईएमएस)। समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट ने राष्ट्रीय सेवा भारती और भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश के सहयोग से आज डॉ. अंबेडकर कुष्ठ आश्रम, कटनी (म.प्र.) में कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर उन लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने के लिए आयोजित किया गया है जो स्वयं स्वास्थ्य सुविधाओं तक नहीं पहुँच सकते। इस शिविर में 100 लोगों का परीक्षण कर दवा वितरित की गई और साथ ही जिला रेडक्रास कटनी द्वारा दिव्यांग मरीजो को बैसाखी, वाकर और स्टिक भी प्रदान की गई। यह शिविर 5 नवंबर से शुरू हुई मध्य प्रदेश के 12 जिलों के 23 कुष्ठ बस्तियों में आयोजित हो रही नि:शुल्क चिकित्सा शिविर श्रृंखला का दूसरा शिविर था, जो ग्वालियर से शुरू होकर 17 नवंबर को मंदसौर में समाप्त होगा। शिविर का उद्घाटन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी कटनी के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा और कोषाध्यक्ष रमेश खंडेलवाल एवं राज्य शाखा के कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों में सिविल सर्जन यशवंत वर्मा, आरएमओ मनीष मिश्रा, मोहित श्रीवास्तव, शरद बघेल और विवेक पटेल भी उपस्थित रहे। शिविर में प्रशिक्षित पेरामेडिक्स द्वारा आधुनिक तकनीक से रक्तचाप, रैंडम ब्लड शुगर, और 19 पैरामीटर की ब्लड जांच की गई। कुष्ठ रोग के कारण अल्सर से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष उपचार की व्यवस्था की गई, जिसमें सफाई, ड्रेसिंग, और कुछ छोटे ऑपरेशन भी शामिल थे। इन कार्यों को विशेष रूप से प्रशिक्षित ड्रेसर्स द्वारा किया गया। शिविर में कुष्ठ रोग और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के संबंध में अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया। इसके अलावा, जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयाँ, महिलाओं को सैनिटरी पैड, और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए। इस महत्वपूर्ण शिविर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर संतोष रानी, डॉ. अमित, और पेरामेडिक्स की टीम के सदस्य अंकित, रोहित, सोनू कुमार, रवि कुमार, और सूरज कुमार ने सक्रिय योगदान दिया। धर्मेन्द्र, 06 नवम्बर, 2024