व्यापार
06-Nov-2024
...


सेंसेक्स 901 , निफ्टी 270 अंक ऊपर आया मुंबई (ईएमएस) । घरेलू शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में ये उछल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी होने से भी आया है। इसके अलावा अमेरिका में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनावों में जीतने से भी बाजार को बल मिला है। आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही एक फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुए। कारोबार के अंत में आईटी क्षेत्र में आई भारी खरीददारी से भी बाजार में उत्साह आया। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 901.50 अंक करीब 1.13 फीसदी उछलकर 80,378.13 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 270.75 अंक तकरीबन 1.12 फीसदी बढ़ने के बाद 24,484 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 110.15 अंक करीब 0.21 फीसदी बढ़ने के बाद 52,317.40 पर पहुंच गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 1,240.35 अंक या 2.21 फीसदी ऊपर आकर 57,355.80 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 402.65 अंक या 2.18 फीसदी तेजी के साथ ही 18,906.10 पर बंद हुआ। निफ्टी के ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियलिटी, मीडिया और एनर्जी सेक्टर में भारी खरीददारी के कारण उछाल आया। सेंसेक्स पैक में टीसीएस, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, एलएंडटी और मारुति के शेयर लाभ में रहे। टाइटन, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे। बाजार का रुझान सकारात्मक रहा। बाजार जानकारों के अनुसार, अमेरिकी चुनाव में ट्रंप को मिले मजबूत जनादेश के साथ राजनीतिक अनिश्चितता कम हुई जिससे भी बाजार में उत्साह का माहौल है। इससे पहले आज सुबह बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे थे। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 283 अंकों की बढ़त के साथ 79,759 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 ने 57 अंकों की बढ़त के साथ 24,271 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। ताजा आंकड़ों के अनुसार, चीन का मुख्य सीएसआई 300 इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त पर है, शंघाई मामूली नकारात्मक रुख के साथ सपाट है, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.02 फीसदी नीचे है और जापान का निक्केई 1.39 फीसदी से अधिक की बढ़त पर कारोबार कर रहा है। गिरजा/ईएमएस 06नवंबर 2024