वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। 16 राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप जीत चुके हैं। इस बीच अमेरिका के कैलिफोर्निया में कमला हैरिस को जीत मिली है। यह जीत कमला के लिए काफी मायने रखती है, क्योंकि अमेरिका का यह स्टेट भारत के यूपी की तरह है। जैसे भारत के लोकसभा चुनाव में सभी की निगाहें यूपी पर लगी रहती हैं, क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं। ठीक उसी तरह अमेरिका के कैलिफोर्निया में सबसे ज्यादा 54 इलेक्टोरल वोट हैं। यह पूरे अमेरिका में सबसे ज्यादा हैं। अमेरिकी चुनाव में भारतीय मूल के दो सीनेटर भी जीते हैं। मिशिगन से थानेदार तो वर्जीनिया से सुहास सुब्रमण्यम ने चुनाव में जीत हासिल की है। हाल के रुझानों को देखें तो ट्रंप की स्थिति कमला हैरिस से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। रुझानों के बाद यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि क्या कमला हैरिस का खेल खत्म हो गया, क्योंकि 7 स्विंग स्टेट्स में से 5 में ट्रंप आगे हैं। इस दौरान अमेरिका में काउंटिंग के बीच कमला हैरिस ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी में होने वाले भाषण में न जाने का फैसला किया है। इसके बाद बड़ी तादाद में लोगों ने वहां से वापस जाने लगे। बता दें कि ट्रंप ने ओहायो में जीत हासिल की है। यह स्टेट उनके वाइस प्रेसिडेंट उम्मीदवार जेडी वेंस का भी गृह राज्य है। वहीं. इलिनोइस, वॉशिंगटन डीसी, कोलोराडो और न्यूयॉर्क में कमला हैरिस जीत गई हैं। इलेक्टोरल कॉलेज दरअसल वह निकाय है, जो राष्ट्रपति को चुनता है। यहां आम जनता राष्ट्रपति चुनाव में ऐसे लोगों को वोट देती हैं जो इलेक्टोरल कॉलेज बनाते हैं और उनका काम देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को चुनना होता है। नवंबर के पहले सप्ताह में मंगलवार को वोटिंग उन मतदाताओं के लिए होती है जो राष्ट्रपति को चुनते हैं। ये इलेक्टर्स निर्वाचित होने के बाद दिसंबर में अपने-अपने राज्य में एक जगह जमा होते हैं और राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट करते हैं। सिराज/ईएमएस 06नवंबर24