वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप खासी बढ़त बनाए हुए हैं। इस बढ़त से उनके समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। इसी बीच अनेक लोगों ने यह भी दावा किया कि एक्स के मालिक एलन मस्क ने चुनाव के दौरान लाइक बटन को बदल दिया है, जिससे चुनावी माहौल में और ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके विपरीत विशेषज्ञों की राय है कि यह शुरुआती आंकड़े हैं और पिछले चुनावों में देखा गया था कि जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ती है, नतीजों में बदलाव भी हो सकते हैं। इसके बावजूद, ट्रंप की बढ़त से उनके समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, विशेषकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर चुनाव परिणामों को लेकर चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। अमेरिका के चुनावी हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं, जहां यूजर्स अपनी राय और अनुमानों को साझा कर रहे हैं। कई लोगों का तो यहां तक दावा है, कि एक्स के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी चुनाव के रुझानों के दौरान लाइक बटन को बदल दिया है, जिससे चुनावी माहौल में और उत्साह बढ़ गया है। वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थकों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कमला फॉर प्रेसिडेंट हैशटैग के जरिये लोग हैरिस के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे में एलन मस्क की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। मस्क पोस्ट करते हुए लिखते हैं, कि “गेम, सेट और मैच।” चुनावी आंकड़ों के अनुसार, ट्रंप की बढ़त को देखते हुए यह पोस्ट उनके समर्थकों में और जोश भरने का काम कर रही है। हिदायत/ईएमएस 06नवंबर24