मेलबर्न (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा हो पर वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से एक बार फिर दमदार वापसी कर सकती है। हेजलवुड के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 3-0 से मिली हार के बाद भले ही भारतीय टीम का मनोबल गिरा हो पर उसे कमजोर मानना गलत होगा। उसके पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं। हेजलवुड ने अपनी टीम को आगाह किया है कि भारतीय टीम इस सीरीज में पलटवार करने के इरादे से उतरेगी। इसलिए हमें 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर- हेज़लवुड ने कहा,‘‘ भारतीय टीम वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध होगी। इसलिए सीरीज शुरू होने पर ही हमें पता चलेगा की चीजें कैसे आगे बढ़ रही हैं।’’ घरेलू धरती पर मिली हार से भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की राह भी मुश्किल हुई है। लगातार तीन हार से वह डब्ल्यूटीसी तालिका में भी फिसल गयी है। भारत को लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पांच में से चार मैच जीतने होंगे। हेज़लवुड ने कहा, ‘‘इस करारी हार से उनका आत्मविश्वास कुछ डगमगाया होगा। उसके कुछ खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं पर कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको यहां खेलने का अनुभव नहीं है। इसलिए वह पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं होंगे कि उन्हें यहां किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। यह परिणाम निश्चित रूप से हमारे लिए अच्छा होगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘न्यूजीलैंड की टीम को भी श्रेय मिलना चाहिए। उन्होंने पूरी सीरीज में शानदार क्रिकेट खेली। सीरीज तो छोड़ो भारत में एक मैच जीतना भी काफी कठिन होता है।’’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। हेज़लवुड ने कहा,‘‘हम इसके लिए तैयार हैं।यह सीरीज हमारे लिए भी काफी महत्व रखती है। जब भी हम भारत के खिलाफ खेलते हैं तो वह एशेज में खेलने जैसा होता है। गिरजा/ईएमएस 06 नवंबर 2024