वाराणसी (ईएमएस)। भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान, वाराणसी में आज 4नवंबर, 2024 को सब्जियों के व्यवसायिक उत्पादन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में 70 से अधिक आदिवासी किसानों ने भागिदारी की।संस्थान के निदेशक डॉ नागेंद्र राय नें प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि कम लागत में अच्छी खेती, अनुसंधान से प्राप्त उच्च गुणवत्ता के बीज एवं तकनीक के माध्यम से व्यावसायिक खेती कर आमदनी दुगना करना और साथ ही जैविक खेती कर मिट्टी एवं वातावरण को भी बचाया जाना है। आईसीएआर, पुणे स्थित प्याज एवं लहसुन अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अमरजीत गुप्ता द्वारा किसानों को प्याज, सब्जी और मिट्टी की गुणवत्ता पर प्रशिक्षण दिया गया और प्याज की व्यावसायिक खेती हेतु आगे आने का सुझाव दिया। आईआईवीआर के प्रधान वैज्ञानिक डा नीरज सिंह ने सब्जी की गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक खेती और उपज लाभ तथा मिट्टी को स्वस्थ रखने और पौधों की सुरक्षा के लिये सूक्ष्मजीवों के उपयोग पर चर्चा की, जिसमें किसानों को बीज शोधन, जड़ शोधन और मृदा शोधन का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया। एग्रिमित्र कंपनी के निदेशक डॉ गोविंद सिंह ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षणों के माध्यम से प्रशिक्षु आदिवासी किसानों को सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलती है और नई टेक्नोलॉजी को किसानों द्वारा अपना कर व्यवसायिक खेती से लाभ मिलेगा। डॉ नरसिंह राम/04/11/2024