चोरी की रकम से खरीदा आइफोन, फिर जेवर बेचने की फिराक में था भोपाल(ईएमएस)। बागसेवनिया थाना इलाके में एक किशोर ने धनतेरस से एक दिन पहले मौका पाकर अपनी बहन के मकान मालिक की अलमारी से नगदी, जेवरात सहित लाखो के माल पर हाथ साफ कर दिया। धनतेरस को जब मकान मालिक ने अलमारी को चैक किया तब चोरी का खुलासा हुआ। अपने स्तर पर खोजबीन के बाद रविवार को उन्होनें पुलिस में शिकायत की। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस ने संदेही किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी का खुलासा कर दिया। अरोपी किशोर ने चोरी की रकम से महंगा आईफोन खरीदा था, वहीं जेवरात बेचने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक परिवार के साथ ग्राम अमराई परिसर में रहने वाले हितेश कुमार ने बताया कि वह निजी काम करते है। मकान की उपरी मजिंल पर उनका परिवार रहता है, जबकि नीचे के फ्लोर पर एक किरायेदार दंपत्ति रहते हैं। किरायेदार महिला का मायका भी पास में ही है, जिसके चलते महिला का भाई अक्सर वहॉ आता जाता रहता है, और मकान मालिक का भी परिचित है। धनतेरस से एक दिन पहले किशोरी फरियादी के घर आया था। किसी काम के चलते हितेश और उनकी पत्नी थोड़ी देर के लिये उसे कमरे में अकेला छोड़कर चले गये उसी दौरान नाबालिग ने अलमारी में रखा सोने का हार, चेन, अंगूठी सहित एक लाख की नगदी समेटी और फरार हो गया। आरोपी नाबालिग ने चोरी की रकम से आइफोन खरीद लिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया माल सहित आइफोन जप्त कर लिया है। जुनेद / 4 नवबंर