क्षेत्रीय
04-Nov-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में महिला भाजपा कार्यकर्ता और उसके पति के साथ तीन युवको ने मारपीट कर दी। महिला का आरोप है कि वह बीते काफी समय से क्षेत्र में हो रहे नशीले पदार्थो कि तस्करी को लेकर शिकायतें करते हुए कार्यवाही की मांग कर रही थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपियो ने उन पर हमला किया है। हालांकि पुलिस ने मारपीट का अलग कारण बताया है। मामले में पुलिस ने तीनो आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियो में शामिल दो युवक आदतन अपराधी है। पुलिस के अनुसार फेज-1 में रहने वाली मीनाक्षी वर्मा पति ज्ञान प्रकाश वर्मा (35) शनिवार सुबह करीब 11 बजे अपने पालतू डॉगी को लेकर पैदल टहलने के लिये घर से निकली थी। थोड़ी दूर जाने पर उसे मोहल्ले में रहने वाले आरोपी उमेश चौहान और पांडू चौहान बैठकर बातचीत करते नजर आये। वह उनके सामने से निकलकर जाने लगी तो उन्हें देख दोनो ने किसी पुरानी बात को लेकर कमेंटस करते हुए गाली-गलौज करने लगे। जब महिला ने उनका विरोध किया तब उमेश चौहान ने दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें थप्पड़ मार दिया। उनकी आवाज सुनकर उनके पति ज्ञान प्रकाश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर आरोपियो का विरोध करते हुए पत्नि को बचाने का प्रयास करने लगे। तभी पांडू चौहान का भाई सुमित चौहान वहॉ आ गया और उसने ज्ञान प्रकाश के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। बाद में मोहल्ले वालो ने जैसै-तैसै बीच बचाव कर उन्हें अलग गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी उमेश चौहान पर पूर्व में दो प्रकरण और सुमित चौहान पर तीन अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पीड़िता मीनाक्षी वर्मा भाजपा कार्यकर्ता है, उनका आरोप है, कि अर्जुन नगर बस्ती पर खुलेआम गांजा बिकने को लेकर इसका विरोध करते हुए उन्होनें कई बार शिकायत की है। आरोप है कि इसी बात को लेकर आरोपियो ने उनके साथ मारपीट की है। मामला कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 4 नवबंर