बेंगलुरु (ईएमएस)। पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी है। साहा ने कहा कि वह इस रणजी ट्रॉफी सत्र 2024-25 के बाद नहीं खेलेंगे। बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले साहा ने साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से ही 40 टेस्ट और 9 एकदिवसीय मैच भारतीय टीम की ओर से खेले हैं। साहा ने कहा, क्रिकेट में यादगार सफर के बाद यह मेरा खेल में अंतिम सत्र होगा। इसी कारण संन्यास से पहले मैं बंगाल की ओर से अंतिम बार रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर उत्साहित हूं। इस पोस्ट में उन्होंने कहा, आइए इस सत्र को यादगार बनाए। साहा को पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने केंद्रीय अनुबंध भी नहीं दिया था। तभी से उनका क्रिकेट करियर समाप्त माना जा रहा था। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार साहा इस बार आईपीएल में भी नहीं दिखेंगे क्योंकि उन्होंने मेगा नीलामी के लिए भी अपना नाम नहीं दिया है। साहा पिछले काफी समय से गुजरात टाइटन्स की ओर से खेल रहे थे पर इस बार इस फ्रैंचाइजी ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया। साहा 2008 में इसकी शुरुआत के बाद से आईपीएल के हर सत्र में इसके साथ रहे हैं। उन्होंने 5 फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स , चेन्नई सुपर किंग्स , पंजाब किंग्स , सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स की ओर से खेला है। साल 2007 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने वाले साहा ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के कुछ अधिकारियों के साथ मतभेद के बाद टीम छोड़ दी थी। इसे बाद वह त्रिपुरा की ओर से खेलने लगे थे। साहा तब बंगाल टीम के व्हाट्सएप ग्रुप से भी बाहर हो गये थे। वहीं इसके बाद साहा ने त्रिपुरा को घरेलू टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के मनाने के बाद साहा इस सत्र के लिए एक बार फिर बंगाल टीम में आ ये हैं। साहा ने हालांकि किा कि वह बंगाल के लिए केवल लाल गेंद वाले क्रिकेट मुकाबले खेलेगे। गिरजा/ईएमएस 04नवंबर 2024