- सेंसेक्स 150 अंक गिकर 79,570, निफ्टी 50 24,200 पर मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजार से मिले मिश्रित रुझानों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 में सोमवार को शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 150 अंक की गिरावट के साथ 79,573 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 100 अंक की गिरावट के साथ 24,204 पर कारोबार कर रहा था। वहीं पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को जब देश भर ने दीवाली मनाई गई तब शेयर बाजारों ने शाम को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया। मुहूर्त ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स 335.06 अंक बढ़कर 79,724.12 पर बंद हुआ और निफ्टी 50 94.20 अंक बढ़त लेकर 24,299.55 पर बंद हुआ। वहीं एबीबी इंडिया, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, बाटा इंडिया, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, केईसी इंटरनेशनल, ग्लैंड फार्मा, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, जेके पेपर, साई सिल्क्स (कलामंदिर), प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, रेमंड, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया और वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स 4 नवंबर को अपनी सितंबर तिमाही की आय की घोषणा करेंगे। वहीं चुनाव से पहले शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट उच्च स्तर पर बंद हुआ। डॉव जोंस 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, एसएंडपी 500 में 0.41 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजार आज मिश्रित रुख में ट्रेड कर रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार चीन के मुख्य सीएसआई 300 और शंघाई इंडेक्स नकारात्मक झुकाव के साथ लगभग स्थिर हैं। जापानी बाजार ‘कल्चर डे’ के अवसर पर बंद हैं। सतीश मोरे/04नवंबर ---