-इंस्टाग्राम पर पति द्वारा लगाई पाबंदियों को किया शेयर, वीडियो बना चर्चा का विषय दुबई,(ईएमएस)। एक महिला ने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए अपने करोड़पति पति द्वारा लगाई गई पाबंदियों को शेयर किया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। महिला का नाम सौदी अल नादक है उसने वीडियो में बताया कि उसके पति ने उसे कई शर्तों के तहत घर में रखा है, जिनमें मैचिंग कपड़े पहनना, पुरुषों से दोस्ती न करना और काम करने की इजाजत न होना शामिल हैं। इस वीडियो को कुछ दिन पहले अपलोड किया गया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है और इसे 52 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले जबकि 3.5 मिलियन लोगों ने इसे देखा। सौदी ने खुलासा किया कि उसके करोड़पति पति ने उसके लिए कई नियम बनाए हैं, जैसे कि उसे अपने जूतों से मिलते-जुलते बैग का चुनाव करना और प्रोफेशनल से अपने बाल और मेकअप करवाना। महिला सौदी ने कहा कि उसका पति उसका पूरा खर्च उठाता है और उसे खाना भी बनाने नहीं देता। वे रोज बाहर ही खाना खाते हैं लेकिन एक खास नियम यह है कि उसे पुरुषों के साथ किसी भी तरह की दोस्ती पसंद नहीं है। उसने अपने पति को राजा और खुद को राजकुमारी कहते हुए बताया कि लोग उसे सॉड्रिला कह सकते हैं। वीडियो को देखने वाले यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा- पैसे से खुशी नहीं खरीदी जा सकती लेकिन अगर आप पैसे के साथ खुश हैं, तो आपको बधाई। वहीं, एक अन्य ने चिंता जताई कि उसका पति उसे खुलकर जीने नहीं दे रहा है। कुछ यूजर्स ने यह भी पूछा कि क्या उसे अपनी जिंदगी में कुछ प्रोडक्टिव करने की आजादी है या नहीं, और तलाक के बाद उसे कुछ मिलेगा या नहीं। सौदी ने बताया कि उसने 6 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ दुबई में आकर अपने पति जमाल अल नदाक से आठ साल पहले यूनिवर्सिटी में मुलाकात हुई थी। उनकी शादी तीन साल पहले हुई है और इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे से पासवर्ड साझा करने और लोकेशन शेयर करने की भी शर्तें रखी थीं। इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का एक नया विषय उत्पन्न कर दिया है, जहां लोग इस तरह के रिश्तों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर विचार कर रहे हैं। वैसे तो सउदी अरब में अब महिलाओं को काफी आजादी मिल चुकी है। वह नौकरी के साथ-साथ घूम, गाड़ी चलाने पूरी तरह स्वतंत्र हैं। सिराज/ईएमएस 04 नवंबर 2024