क्षेत्रीय
03-Nov-2024
...


-अमानत में खयानत का मामला दर्ज भोपाल(ईएमएस)। कोहेफिजा इलाके में टाइल्स शोरूम संचालक ने 5 लाख रुपए के टाइल्स गोवा में डिलीवरी देने के लिए ट्रक से रवाना किए थे। लेकिन ट्रक ड्रायवर टाइल्स लेकर गोवा नहीं पहुचा और बीच मे ही टाइल्स सहित फरार हो गया। पुलिस ने संचालक की शिकायत पर राजस्थान के एक ट्रक ड्रायवर के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, हर्ष चोटवानी (27) श्यामला हिल्स में रहते है। उनकी कजरिया टाइल्स की फ्रेंचाइजी है। इन्द्र विहार कॉलोनी रोड स्थित दाता कॉलोनी के पास उनका टाइल्स का शोरूम है। बीती 25 अक्टूबर को उन्होंने 153 पेटी टाइल्स राहुल ट्रांसपोर्ट के ज़रिये से गोवा की एक होटल के लिए रवाना किए थे। उदयपुर राजस्थान का रहने वाला दयालाल नामक ड्रायवर ट्रक से टाइल्स लेकर रवाना हुआ था। 28 अक्टूबर तक टाइल्स गोवा पहुंच जाना थे। लेकिन उसके बाद भी ड्रायवर दयालाल टाइल्स लेकर गोवा नहीं पहुंचा। फरियादी ने मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन ड्रायवर का मोबाइल लगातार बंद आ रहा है। फरियादी हर्ष चोटवानी ने शिकायती आवेदन कोहेफिजा पुलिस को दिया। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 3 नवंबर