क्षेत्रीय
03-Nov-2024
...


-दिवाली मना कर सो रहा था परिवार, तभी उठा कर ले गया था आरोपी - गंदी हरकतें करते समय दरिंदे की आंखों में अंगुली घुसेडकर मासूम ने खुद को बचाया भोपाल(ईएमएस)। शहर के बागसेवनिया थाना इलाके में एक 10 साल की मासूम अपनी बहादूरी से एक दरिंदे की हवस का शिकार बनने से बाल-बाल बच गई। दिवाली मनाकर बच्ची परिवार के साथ घर में सो रही थी। रात एक बजे परिचित युवक घर में घुसा और 10 साल की मासूम को अगवा सूनी जगह ले गय, यहां आरोपी बच्ची से अश्लीलता कर रहा था, तभी मासूम की नींद खुली और उसे चिल्लाना शुरू कर दिया। आरोपी ने मासूम का मुँह दबाया लेकिन बच्ची ने आरोपी आंखों में अंगुली डाल दी। इस तरह बच्ची आरोपी की चुंगल से छुटकर घर में भाग गई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाग सेवनियां की एक बस्ती में रहने वाली 10 साल की बच्ची स्कूली छात्रा है। बीती 31 अक्टूबर दिवाली की रात मासूम समेत परिवार के सभी लोग त्योहार मनाकर सो गए थे। रात करीब एक बजे पास की दूसरी बस्ती में रहने वाला धर्मेन्द्र अहिरवार (22) दबे पैर घर में घुस गया और सो रही बच्ची को गोद में उठाकर सूने स्थान पर ले जाकर और अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी की हरकतों से बच्ची की नींद खुल गई और डर के मारे उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आरोपी ने बच्ची का मुँह दबाया लेकिन बच्ची ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी आंखों में पूरी ताकत से अंगुली डाल दी। जिससे बच्ची आरोपी के चुंगल से छूट गई। मासूम फौरन ही वहां से भाग कर अपने घर पहुंची और मां को आरोपी की सारी करतूत बताई। जिसके बाद बच्ची की मां ने आरोपी का पीछा किया और उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस का कहना है, आरोपी धर्मेंद्र अहिरवार पीड़ित परिवार का परिचित है। शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ छेड़छाड़, अपहरण व पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जुनेद / 3 नवंबर