* ट्रैक पर पड़ी मिली लाश * सोल्ड बाइक से आया और लगा दी छलांग कोरबा (ईएमएस) जानकारी के अनुसार कोरबा अंचल के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनालिया फाटक के पास एक अज्ञात युवक चलती मालगाड़ी के सामने एकाएक कूद गया। उक्त हादसे के तुरंत बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात युवक सोल्ड बाइक से फाटक के पास आया था। इस दौरान फाटक बंद था। बाइक को साइड में खड़ी कर वह इधर-उधर घूम रहा था। जैसे ही मालगाड़ी फाटक के पास पहुंची तो वह अज्ञात युवक दौड़कर मालगाड़ी के सामने कूद गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। * खून से लथपथ पड़ा था शव घटना उपरांत स्थानीय लोगों ने तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस और आरपीएफ को इसकी सूचना दी। पुलिस और आरपीएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची। युवक का खून से लथपथ शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। लोगों ने बताया कि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह मालगाड़ी के सामने कूद जाएगा। * अज्ञात युवक की पहचान जुटाने में जुटी पुलिस पुलिस ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अज्ञात युवक कौन है, कहां रहता था और उसने ऐसा क्यों किया। उक्त अज्ञात युवक की उम्र करीब 32 साल बताई जा रही है। पुलिस वाहन के आधार पर और आसपास की बस्तियों में जाकर उसकी पहचान जुटाने की कोशिश कर रही है। 03 नवंबर / मित्तल