जहां भी कांग्रेस सरकार वहां आर्थिक संकट नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के नेताओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयानों पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने बयानों से स्वयं अपना मजाक बना रही। कांग्रेस नेता के बयान दिखाते हैं कि वे अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर सकी है। भाजपा नेता त्रिवेदी ने पीएम मोदी और भाजपा की उपलब्धियों की प्रशंसा कर कहा कि वे जो भी कहते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं। प्रेसवार्ता में त्रिवेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का हालिया बयान अनायास सच बोलने का उदाहरण है और उनकी बातों में निरंतरता की कमी है। तारीख बदलते ही उनके विचार बदल जाते हैं, उन्होंने कहा, यह दर्शाते हुए कि खड़गे की टिप्पणियाँ पहले और अब के बीच कितनी भिन्न हैं। भाजपा नेता त्रिवेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाकर कहा कि वे सत्ता में आते ही आर्थिक चुनौतियां लेकर आती है और उन राज्यों की आर्थिक स्थिति खराब कर देती है, जहां कांग्रेस की सरकार है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक का उदाहरण देकर कहा कि वहां की सरकारें आर्थिक संकट में हैं। मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख कर त्रिवेदी ने जनधन खाता योजना, स्वच्छता अभियान, ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण जैसे वादों को पूरा करने का दावा किया। उन्होंने कहा, वर्तमान में कांग्रेस के पास अब सत्ता में आने का कोई सही तरीका नहीं रह गया है, और वह अपने 139 साल के इतिहास में सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। त्रिवेदी ने कांग्रेस को याद दिलाया कि जब राजीव गांधी ने कहा था कि एक रुपये में से जनता के पास केवल 15 पैसे पहुंचते हैं, तब आज कांग्रेस की स्थिति भी इसी प्रकार की है। भाजपा प्रवक्ता ने शिवसेना नेता संजय राउत के बयान को महिलाओं के प्रति निंदनीय बताकर कहा कि यह इंडी गठबंधन की निम्न मानसिकता को दिखाता है। इसके अलावा, उन्होंने फारूक अब्दुल्ला के बयान पर भी प्रतिक्रिया देकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मोदी सरकार का समर्थन होना चाहिए। आशीष दुबे / 02 नवबंर 2024