-100 सीसीटीवी फुटैज खंगालने पर पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को दबोचा नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली पुलिस ने एक मासूम के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश कर ईंट मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पुलिस ने सबसे पहले बच्चे की पहचान करने की कोशिश शुरू की और कुछ घंटों की मेहनत के बाद पता चला कि आठ साल का मासूम बच्चा एन्क्लेव इलाके का रहने वाला है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बच्चे के घर से लेकर निर्माणाधीन बिल्डिंग तक के सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगालें। इस दौरान एक कमरे में बच्चे के साथ एक युवक नजर आया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फिदा हुसैन है। फिदा जामिया इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि दिपावली रात करीब 11 बजे पीएस शाहीन बाग को पीसीआर कॉल मिली कि शाहीन बाग के ई ब्लॉक स्थित एक निर्माणाधीन साइट पर 7-8 साल के बच्चे का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पाया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग की पहली मंजिल पर 7-8 साल के बच्चे का शव पड़ा था और उसके सिर से खून बह रहा था। इसके बाद क्राइम टीम एसईडी को मौके पर बुलाया गया उसने मौके का निरीक्षण किया और जब्त साक्ष्यों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। वर्तमान मामला पीसीआर कॉल जीडी एंट्री के आधार पर दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने करीब 80-100 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और पता चला कि एक संदिग्ध व्यक्ति एक लड़के के साथ ई ब्लॉक स्थित निर्माणाधीन साइट में गया। लड़के की पहचान करने के प्रयास किए गए और व्यापक खोज के दौरान एन्क्लेव में एक लड़का लापता पाया गया था। मृतक लड़के के माता-पिता ने उसकी पहचान की। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान फिदा हुसैन निवासी अबुल फजल एन्क्लेव, जामिया नगर के रूप में हुई। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने हत्या का कारण यौन उत्पीड़न बताया। आरोपी ने कहा कि जब लड़के ने विरोध किया, तो उसने लड़के पर ईट से हमला किया और लड़के को बेहोश कर दिया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। सिराज/ईएमएस 02नवंबर24 -------------------------