- मुहूर्त कारोबार में शुक्रवार को शेयर बाजार ने करीब आधी फीसदी की छलांग लगाई मुंबई (ईएमएस)। पिछले सप्ताह छोटे कारोबारी दिनों में घरेलू शेयर बाजार सप्ताह की शुरुआत में तेजी के साथ खुले लेकिन बाकी दिन गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में शुक्रवार 1 नवंबर को दिवाली का अवकाश होने के कारण शेयर बाजार बंद रहा, लेकिन शाम के समय मुहूर्त कारोबार में चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार ने करीब आधी फीसदी की छलांग लगाई। पिछले सप्ताह के कारोबारी दिनों पर नजर डालें तो ब्लू-चिप आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में खरीदारी, एशियाई समकक्षों में मजबूत रुख और घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर खरीदारी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी लौटी। शुरुआत में सेंसेक्स 843.69 अंकों की मजबूती के साथ 80,245.98 पर खुला और 602.75 अंकों की बढ़त के साथ 80,005.04 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 203.41 अंक चढ़कर 24,384.20 के स्तर पर खुला और 158.36 अंक मजबूत होकर 24,339.15 के स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार सोमवार की बढ़त के बाद धनतेरस के दिन फिर लाल निशान पर कारोबार करता दिखा। पूंजी बाजारों में लगातार विदेशी कोषों की निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 322.24 अंक की गिरावट के साथ 79,682.80 अंक पर खुला और 363.99 अंक चढ़कर 80,369.03 पर बंद हुआ। निफ्टी 86.55 अंक फिसलकर 24,252.60 अंक पर खुला और 127.70 अंक बढ़कर 24,466.85 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को प्रमुख इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50, लगातार विदेशी बिकवाली और कमजोर कॉर्पोरेट आय के बीच बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में गिरावट के कारण लाल निशान पर खुले। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 366.53 अंक की गिरावट के साथ 80,002.50 अंक पर खुला और 426.85 अंक गिरकर 79,942.18 पर बंद हुआ। निफ्टी 129.25 अंक फिसलकर 24,337.60 अंक पर खुला और 126 अंक कमजोर होकर 24,340.85 पर बंद हुआ। दिवाली के दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला। बीएसई सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 79,834 अंक पर खुला और 553.12 अंक गिरकर 79,389.06 पर बंद हुआ। निफ्टी 17 अंकों की गिरावट के साथ 24,323 अंकों पर खुला और 135.50 अंक कमजोर होकर 24,205.35 पर बंद हुआ। वहीं शुक्रवार को दीपावली के शुभ अवसर पर शाम को हुई मुहूर्त कारोबार में चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार ने करीब आधी फीसदी की छलांग लगाई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 335.06 अंक की तेजी के साथ 79,724.12 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 99.00 अंक की मज़बूती के साथ 24,304.35 अंक पर बंद हुआ। सतीश मोरे/02नवंबर ---