नई दिल्ली (ईएमएस)। आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस (एमआई) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। बुमराह ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक वीडियो में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह एमआई के साथ अपने सफर को अगले तीन सालों तक जारी रखकर बेहद खुश हैं। बुमराह ने कहा, मैं 19 साल की उम्र में यहां आया था और अब 31 का होने जा रहा हूं। यह मेरे लिए एक संपूर्ण यात्रा रही है और मुझे खुशी है कि यह आगे भी जारी रहेगी। बुमराह ने अपनी भूमिका में बदलाव के बारे में बताया कि पहले वह खेल के दिग्गजों से सवाल पूछते थे, और अब वे खुद नई पीढ़ी के खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अब टीम में युवा खिलाड़ी हैं जो मुझसे कई साल छोटे हैं। मुझे उनकी मदद करने में खुशी मिलती है क्योंकि जब मैंने शुरुआत की थी, तब मुझे भी बहुत सहायता मिली थी। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 का सीजन एमआई के लिए निराशाजनक रहा, जिसमें टीम हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में सबसे निचले स्थान पर रही। इस बदलाव के चलते कुछ प्रशंसकों ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्तान बनाए जाने पर असंतोष भी जताया। फैंस के इस रिएक्शन पर बुमराह ने कहा कि मुंबई इंडियंस को पता है कि कैसे चैंपियनशिप जीती जाती है, और अब टीम अपना ध्यान सुधार पर केंद्रित रख रही है। बुमराह ने कहा, हमें अपनी गलतियों से सीखकर उन्हें सुधारना चाहिए और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। हमारा हमेशा से यही तरीका रहा है, और उम्मीद है कि इस पर काम करते हुए हम अच्छे परिणाम हासिल करेंगे। वानखेड़े स्टेडियम में खेलने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए बुमराह ने कहा कि वहां की ऊर्जा और जीवंतता का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा, अगर किसी ने वानखेड़े में पहले कभी खेल का अनुभव नहीं लिया है, तो वह इसे जरूर देखे। यहां की भीड़ और माहौल अद्वितीय है। अपनी भूमिका को जिम्मेदारी मानते हुए बुमराह ने कहा कि वह सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि कुछ खास योगदान देने वाले खिलाड़ी बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं अपने ओवरों को एक जिम्मेदारी के रूप में देखता हूं। हारने पर हमें शून्य से शुरुआत करनी होती है और यही इस खेल की खूबसूरती है। बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए 2013 से अब तक 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं, जिससे वह लसिथ मलिंगा के बाद टीम के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हाल ही में भारत की टी20 विश्व कप 2024 की जीत में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था, जिससे उनकी काबिलियत और आत्मविश्वास में और इजाफा हुआ। डेविड/ईएमएस 02 नवंबर 2024