01-Nov-2024


भोपाल (ईएमएस) । फरियादी संजीव शर्मा पिता स्व.ब्रम्हानंद शर्मा उम्र-43 साल नि. सीनियर MIG 75 पुराना सुभाष नगर ऐशबाग भोपाल थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की मैरे घर सीनियर MIG 75 पुराना सुभाष नगर ऐशबाग भोपाल के सामने मैने अपनी एक्टिवा खडी की थी जिसे कोई चोरी कर ले गया है । जिसको मैंने आसपास काफी तलाश किया जो नही मिली मेरी होन्डा एक्टीवा स्कूटर रजि क्र. MP-04-SP-1531 इंजन नं JF50E71056044, चेचिस नं ME4JF502EE7056110 लाल कलर, मॉडल 2014 है फिरयादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अप.क्र. 472/24 धारा धारा 303(2) BNS का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। दिनांक 31/10/24 को फरियादी मयंक मालवीय पिता श्रीमान रज्जन लाल मालवीय उम्र 27 साल निवासी शिवकला होटल के पास यादव जी का मकान हिनोतिया काछियान थाना अशोका गार्डन भोपाल एमपी नगर से अपनी मोटर सायकल से सुभाष नगर ओवर ब्रिज के ऊपर से गाडी आ रहा था रोड किनारे खडे तीन लडको में से एक लडका एकदम फरियादी की मोटर सायकल के सामने आया और मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए एक लोहे की छुरी फरियादी के ऊपर घुमाने लगा जिससे फरियादी गिर पडा इतने में छुरी अडाकर धमकाते हुए बोला कि पैसे निकाल नही तो छुरी मार दूंगा। फरियादी के पहचान वाले सुरेन्द्र सिंह आ गये जिन्होने पीछे से छुरी घुमाने वाले लडके को पकड लिया फरियादी ने उसके हाथ में रखी छुरी छीनकर एक तरफ पटक दिया तभी थाना ऐशबाग की एफआरव्ही गाडी आ गई ,फरहान को पकड कर व इसके पास से मिली छुरी को जप्त किया कर अरोपी कि विधिवत गिरफ्तारी की गई आरोपी का यह कृत्य अपराध क्र. 469/2024 धारा 296, 126(2), 351(2), 308(4), 3(5) BNS 25 आर्म्स एक्ट का पाया गया पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा नगरीय पुलिस भोपाल पुलिस उपायुक्त जोन-01 सुश्री प्रियंका शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1-श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद,भोपाल श्री सुनील श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र गढवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की धर पकड हेतु टीम को लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा तकनीकी माध्यमो व मुखबिरो की सहायता से सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़को हरिराम की बगिया में एक एक्टिवा पर बैठ कर पीछे की नंबर प्लेट तोड़ रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन रवाना होकर हरिराम की बगिया प्रभात चौराहा पहुचां जहां पर देखा कि दो लडके पेड की आड़ में लाल रंग की एक्टिवा की नंबर प्लेट तोड़ रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपने नाम तौसिफ उर्फ अयान पिता मोह. इब्राहिम उम्र 18 साल 06 माह नि. इरफान भाई का मकान बड वाली मस्जिद जहांगीराबाद भोपाल एवं नाबालिग भोपाल का बताये जिनसे एक्टिवा के संबंध में पूछताछ किया जिन्होने बताया कि उक्त एक्टिवा उनके द्वारा अपने दोस्त फरहान खान के साथ मिलकर पुराना सुभाष नगर में एक मकान के सामने से हम तीनो ने मिलकर चोरी की थी जिसकी नंबर प्लेट तोड़कर हम लोग छिपा रहे थे आरोपी तौसफ व विधि विरूद्ध बालक एवं एक्टिवा को लेकर थाना आया तथा छुऱी से अडबाजी करने पर थाना पर पूर्व से गिरफ्तार शुदा आरोपी फरहान खान आरोपी तौसिफ उर्फ अयान से जप्तशुदा एक्टिवा कब्जा पुलिस लिया गया व आरोपियो की विधिवत गिरफ्तारी कर आरोपी फरहान खान, तौसीफ को माननीय न्यायालय पेश किया गया व विधि विरूद्ध बालक को किशोर न्यायालय पेश किया गया । धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक जितेन्द्र गढवाल , उनि गयाप्रसाद, उनि गनपत सिंह, सउनि. सतीश कुमार,आर 251 राधेश्याम , आर. 13 नरेन्द्र परिहार , आर.639 मुरारीलाल, आर.3561 सुनील राजपूत, की सराहनीय भूमिका रही। जुनेद/01 नवंबर2024