पटाखों का खतरनाक कचरा निष्पादन हेतु पीथमपुर भेजा जायेगा भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा बड़े आयोजनों के उपरांत शहर की साफ-सफाई एवं कचरा निष्पादन की गतिविधियां तत्परतापूर्वक की जा रही हैं। इसी तारतम्य में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी निगम के सफाई मित्रों ने दीपावली के अवसर पर त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए शहर से लगभग 15 टन पटाखों का कचरा पृथक से संग्रहित किया और पृथक्कीकृत कर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर बड़े कंटेनर में एकत्र किया। पटाखों का यह खतरनाक कचरा पीथमपुर की साइंटिफिक लैण्डफिल साइड में भेजा जायेगा। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर नगर निगम भोपाल द्वारा पटाखों के खतरनाक कचरे के एकत्रीकरण, पृथक्कीकरण एवं निष्पादन हेतु अपनायी गई प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निगम की उक्त कार्यवाही में अनेक रहवासी संघों ने भी सहयोग किया। हरि प्रसाद पाल / 01नवम्बर, 2024