नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में दिवाली के दिन हुए चाचा-भतीजे के डबल मर्डर का मास्टरमाइंड 16 साल का एक नाबालिग लड़का निकला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए एक शूटर हायर किया था। उसने करीब 17 दिन पहले ही इस हत्या की योजना बना ली थी। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ गया है। सीसीटीवी वीडियो में मृतक आकाश शर्मा उर्फ छोटू (40), अपने भतीजे ऋषभ शर्मा (16) और बेटे कृष शर्मा (10) के साथ अपने घर के बाहर पतली सी सड़क पर पटाखे फोड़ते नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक व्यक्ति दोपहिया वाहन पर आता है और आकाश शर्मा के पैर छूता है, जबकि दूसरा वहीं खड़ा रहता है। कुछ सेकेंड बाद, दूसरा व्यक्ति आकाश पर करीब पांच राउंड गोलियां चलाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है और उनका बेटा घायल हो जाता है। जब आकाश का भतीजा हमलावरों के पीछे भागा, तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना में आकाश और उसके भतीजे ऋषभ की मौत हो गई, जबकि कृष गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आपसी दुश्मनी का मामला लगता है। दिल्ली पुलिस डबल मर्डर के इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 17 दिन पहले ही हत्या की योजना बना ली थी। पुलिस जांच के अनुसार, मृतक और आरोपी के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। सुबोध/०१-११-२०२४