01-Nov-2024
...


वाराणसी (ईएमएस) । केंद्रीय कारागार के कैदियों के हाथों से गढ़े गए दिए से बाबा विश्वनाथ का दरबार सजा। कैदियों में चाक पर मिट्टी के 1000 दिए बाबा दरबार के लिए बनाए। जेल के अफसरों नें बताया कि मंदिर प्रशासन से बात हुई है, गुरुवार को उन्हें दिए सौंप दिये जाएंगे। केंद्रीय कारागार में विभिन्न उद्यम हैं। इसमें मिट्टी के बर्तन आदि भी शामिल है। इस बार जेल प्रशासन की ओर से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए दिए बनाए गए। जेल प्रशासन ने बताया कि आधा दर्जन बंदियों ने इसे तैयार किया है। इसके लिए खुद कैदियों ने इच्छा जाहिर की थी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आर. के. मिश्र ने इस बाबत तैयारी को कहा था। फिर कैदियों को अतिरिक्त दिए बनाने का काम सोपा गया। कैदियों ने 5 हजार दिए जेल परिसर के लिए बनाए थे। ये दिए सभी बैरकों , जेल के ऑफिस,गेट के अलावा मार्ग में भी सजाए गए। केंद्रीय और जिला जेल में दिवाली के दिन मुलाकात परिजनों की नहीं हो सकी। जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर उमेश सिंह नें बताया कि एक दिन पहले ही परिजन जेल में बंद अपने लोगों को मिठाई आदि पहुंचा दिए। भैया दूज के दिन बहनें अपने भाइयों से जेल में मिल सकेंगी। इस दिन दोनों ही जेलों में मुलाकात होगी। प्रक्रिया पूरी करने के बाद बहनें भाइयों को अन्न कूट का दाना खिला सकेंगी। डॉ नरसिंह राम /ईएमएस/01 नवंबर2024