01-Nov-2024
...


इन्दौर (ईएमएस)। दीपावली के उपलक्ष्य में पारसी मोहल्ला छावनी स्थित मां गिरिजा निवास पर भी अन्नपूर्णा की तर्ज पर पहली बार एक लाख रुपए के करेंसी नोटों से ‘ओम’ की प्रतिकृति का श्रृंगार किया गया। संयोजक विनोद सिंघल एवं डॉ. अदिति सिंघल ने बताया कि श्रृंगार में 500, 200, 100, 50, 20 और 10 रुपए के नोट का उपयोग किया गया। शहर के प्रमुख आस्था केन्द्र अन्नपूर्णा मंदिर पर की गई पांच लाख रुपए के करेंसी नोटों की तर्ज पर मां गिरिजा निवास पर भी एक लाख रु. के करेंसी नोटों से ‘ ओम ’ की प्रतिकृति का श्रृंगार किया गया। तीन वर्ष पूर्व मां गिरिजा निवास के लोकार्पण अवसर पर ‘ ओम ’ की यह प्रतिमा स्थापित की गई है। करेंसी नोटों से श्रृंगार दर्शन के लिए गुरुवार और शुक्रवार, दोनों दिन भक्तों का मेला जुटा रहा। इस अवसर पर दीपावली पर्व के अनुरूप मां लक्ष्मी का दरबार भी नोटों से सजाया गया। उमेश/पीएम/01 नवम्बर 2024 संलग्न चित्र - इन्दौर। पारसी मोहल्ला छावनी स्थित मां गिरिजा निवास पर बार एक लाख रुपए के करेंसी नोटों से ‘ओम’ की प्रतिकृति का किया गया श्रृंगार।