सीसीटीवी से रूट मैप बनाकर पुलिस टीम पहुंची थी बाँरा जिले तक खरीददारी के बहाने आकर ले गई थी सोने के जेवरात का डिब्बा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के देहात क्षेत्र के थाना बैरसिया इलाके में एक ज्वैलर्स की दुकान पर खरीददारी के बहाने आकर लाखो रुपये कीमत के सोने के जेवरात चोरी करने वाली चार शातिर महिलाओ को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिलाओं की तस्वीरे दुकान में लगे कैमरे में कैद हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने सैकड़ो सीसीटीवी खंगालते हुए उसके आधार पर रुट मैप तैयार किया और राजस्थान तक जा पहुंची। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाल विहार कॉलोनी में रहने वाले दिलीप नामदेव पिता कैलाश नारायण नामदेव (45) ने अपनी शिकात में बतायसा कि उनकी कैलाश नारायण एंड संस नाम से बस स्टेंड पर दुकान है। 23 अक्टूबर की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दुकान पर उनके साथ ही कर्मचारी भी मौजूद थे। उसी सयम चार महिलाएं दुकान में जेवर देखने के बहाने आई लेकिन कोई भी जेवर पंसद न आने की बात कहते हुए बिना कुछ खरीदे ही वापस चली गई। बाद में जब उन्होनें सामान का मिलान किया तब सोने के दाने वाला डिब्बा गायब मिला। उसमें 20 डिब्बे थे। संदेह होने पर उन्होनें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये तब आरोपी महिलाओ की करतूत का पता चला। चोरी गये माल की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। शिकायत की जॉच के बाद मामला कायम कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिलाओ की पहचान जुटाने के लिये तीन टींमों का गठन किया गया। टीमो द्वारा इलाके सहित आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रूट मैप तैयार करते हुए महिलाओ की तलाश में लगातार प्रयास किये गये। आखिरकार जानकारी लगी की जिन महिलाओ ने ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की है, वह सभी राजस्थान के बाँरा जिले की रहने वाली है। इसके बाद पुलिस पार्टी राजस्थान के बाँरा जिला पहुंची और सदिंग्ध महिलाओ को पकड लिया। उनकी पहचान बंटी पति धनराज मोगिया (30), गौरा पति मोहन मोगिया (30), मौसम पति सोनू मोगिया (28) निवासी जिला बाँरा राजस्थान के रुप में हुई। आगे की पूछताछ में महिलाओ द्वारा भोपाल में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गये करीब पॉच लाख कीमत के सोने के मोती व दाने जप्त कर लिये है। आरोपी महिलाओ से आगे की पूछताछ के साथ ही उनका आपराधिक रिकाँर्ड खंगाला जा रहा है। मामले में बैरसिया थाना टीआई अरूण कुमार शर्मा, उनि दिलीप जायसवाल, आर नरोत्तम सिंह लोधी, आर सचिन गुर्जर, प्रधान आरक्षक मुस्ताक अहमद सायबर सेल, एनआरएस राहुल सेन और एनआरएस इसराइल खॉन की अहम भुमिका रही। जुनेद / 1 नवंबर