राष्ट्रीय
01-Nov-2024


मेला प्राधिकरण ने बनाई व्यवस्था प्रयागराज (ईएमएस)। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए पहली बार मेला प्राधिकरण एयर कॉरिडोर की व्यवस्था बनाई है। महाकुंभ 2025 में देश और विदेश से आने वाले मेहमानों के साथ वीवीआईपी गेस्ट के आने से आम श्रद्धालुओं को होने वाली दिक्कत से बचाने के लिए मेला प्राधिकरण तरफ से एयर कॉरिडोर तैयार करने की प्लानिंग की जा रही है। इस वीवीआईपी एयर कॉरिडोर से पर्यटक एयर रूट से सीधे संगम पहुंच सकेंगे। फ्लाइट से आने वाले पर्यटक एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हेलीकाप्टर से मेला क्षेत्र में पहुंचेंगे। इस सुविधा के लिए यमुना बैंक रोड पर स्थित बोट क्लब में हेलीपोर्ट बनाने की तैयारी की जा रही है। जिससे पर्यटक एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से वहां पहुंचने के बाद स्टीमर के जरिए सीधे संगम जा सकें। इसके साथ ही अगर पर्यटक चाहे तो सीधे टेंट सिटी भी जा सकेंगे। इसके लिए कैब की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस व्यवस्था का सुबह छह से शाम छह बजे तक संचालित करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही हेलीकाप्टर से आने वाले पर्यटकों को हेलीपोर्ट पर उतारने से पहले संगम का विहंगम दृश्य का भी दर्शन कराने की योजना बनायी जा रही है। इस विशेष सेवा को 10 जनवरी से शुरू करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। हालांकि मेला प्राधिकरण की तैयारी है कि इसकी शुरुआत दिसंबर के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में कराने की है। बालेन्द्र/ईएमएस 1 नवंबर 2024