ट्रेंडिंग
01-Nov-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। शिष्टाचार मुलाकात में पीएम मोदी ने दोनों शीर्ष नेताओं के साथ दिवाली की खुशियों को साझा किया, जिसका उद्देश्य सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करना और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना था। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू की मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में भेंट की। उपराष्ट्रपति सचिवालय और पीएमओ द्वारा साझा की गई तस्वीरों में दोनों नेता आपस में बातचीत करते हुए और त्योहार की खुशियों का आदान-प्रदान करते नजर आए। प्रधानमंत्री की यह मुलाकात सांस्कृतिक जुड़ाव और भारतीय परंपरा का प्रतीक मानी जा रही है, जहां शीर्ष नेताओं ने आपसी सद्भाव को साझा किया। इस अवसर पर सोशल मीडिया पर देशवासियों ने भी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं दीं। आशीष दुबे / 01 नवंबर 2024