इन्दौर (ईएमएस) केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अपनी शर्तों पर की जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण का लगातार विरोध कर रहे किसानों ने विरोध स्वरूप ही दीपावली मिलन समारोह और धोक पड़वा का भी बहिष्कार करने का कहा है। उनका कहना है कि वे किसी नेता से मिलने नहीं जाएंगे। किसानों की संघर्ष समिति के प्रमुख हंसराज मंडलोई के अनुसार सरकार द्वारा इंदौर-बुधनी रेल लाइन, पीथमपुर लॉजिस्टिक पार्क, इकोनॉमिक कॉरिडोर सहित तमाम योजनाओं के लिए हजारों एकड़ जमीनें ली जा रही है किसानों द्वारा उनके खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। बावजूद सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं ने हमारा साथ नहीं दिया। लिहाजा इस बार दीपावली पर किसी भी नेता से मिलने नहीं जाएंगे। वरना हर साल दीपावली मिलन समारोह और धोक पड़वा के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े नेताओं के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि, जिनमें मंत्री, सांसद, विधायक शामिल रहते हैं, उनसे मिलने किसान बड़ी संख्या में जाते हैं। वहीं दूसरे किसान नेता दिलीपसिंह पंवार, रवी मीणा, अभिषेक पंचोली सहित अन्य का भी कहना है कि सरकार में बैठे नेताओं को हमारी मांगों पर विचार करने का ही समय नहीं है, तो हम भी दीपावली जैसे पावन पर्व पर उनसे मिलने नहीं जाएंगे। आनन्द पुरोहित/ 01 नवम्बर 2024