01-Nov-2024


नवी मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में इस समय दिवाली बड़े उत्साह, रोशनी और आतिशबाजी के साथ मनाई जा रही है। इस बीच जब पूरे राज्य में जश्न मनाया जा रहा था, तब नवी मुंबई में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। नवी मुंबई के उल्वे के जावले गांव में एक किराना दुकान में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। विस्फोट की तीव्रता इतनी भयानक थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में माता-पिता और दो बच्चे शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उल्वे के जावले गांव में एक किराना दुकान में अवैध रूप से पेट्रोल बेचा जा रहा था। वहां छोटे सिलेंडर भी बेचे जा रहे थे। गुरुवार शाम को दुकान में विस्फोटक सामग्री होने से पेट्रोल में आग लग गई और विस्फोट हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक करीब 3 से 4 छोटे सिलेंडर फटे जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक मां और दो बच्चे हैं। इसमें 38 साल की महिला, 15 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है। संजय/संतोष झा- ०१ नवंबर/२०२४/ईएमएस