इन्दौर (ईएमएस) दीपावली रात और एक दिन पहले आतिशबाजी के अलावा अन्य कारणों से भी शहर में कई जगह आगजनी की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगातार दौड़ती रही। गनीमत रही कि किसी भी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड टीम ने त्यौहार पर होने वाली आतिशबाजी के चलते आगजनी की शंका को लेकर पहले से ही सतर्कता बरतनी शुरू कर दीं थीं। इसी के कारण आग की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही दमकल गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा किसी बड़े हादसे की आशंका को रोका। फायर ब्रिगेड के अनुसार सुदूर पूर्वी क्षेत्र बिचौली मर्दाना में अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास एक नैनो कार में आग लग गई थी तो पश्चिम क्षेत्र में सिरपुर स्थित आशना पैलेस नूरी मस्जिद के पास मुकेश पिता अर्जुनसिंह गौड़ के प्लास्टिक कारखाने में आग लग गई, जिसके कारण चार मशीनें जल गईं। तो मध्य शहरी क्षेत्र के पंचम की फैल में कांतिलाल के मकान में गैस टंकी में आग लगी। मूसाखेड़ी और छोटा भानगढ़ में भी पटाखों के कारण एक गुमटी और मकान में आग लगी। तो अम्मार नगर में मस्जिद के पास बादशाह मंडपम स्थित टेंट हाउस में आग लग गई। वहीं राजबाड़ा क्षेत्र में गुरूद्वारा के पास पार्क की गई एक कार में आग लग गई। इनके अलावा निपानिया में जोशी के मकान में तो रेलवे गोदाम के यहां जैन प्रॉपर्टी दुकान, गौराकुंड में एक कपड़े की दुकान, पालदा में एक मकान, नरेन्द्र तिवारी मार्ग पर एक मकान, इतवारिया बाजार कांच मंदिर के यहां स्थित एक मकान में तो होटल अमर विलास की तीसरी मंजिल स्थित रूम में और नयापुरा में एक कारखाने सहित अन्य जगहों पर छुटपुट आगजनी की घटनाएं हुई तो रावजी बाजार थाने में रखी जब्ती की एक बाइक में भी आग लग गई। आगजनी की अंतिम सूचना सुबह 5:30 बजे जीएनटी मार्केट में आग लगने की मिली जहां पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उस पर भी काबू पा लिया। आनन्द पुरोहित/ 01 नवम्बर 2024