01-Nov-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में दीपावली के दौरान रात भर में दमकल विभाग को देर रात तक विभिन्न इलाकों से आग लगने की 318 कॉल्स मिलीं। वहीं, दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में भी कई घरों में आग लगने की घटनाएं हुईं। इनमें सबसे अधिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट इलाके के फ्लैट्स में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। दमकल विभाग के मुताबिक इन सभी कॉल्स को देखते हुए गाड़ियां भेजी गई थीं। जब पूरा देश दीवाली का त्योहार मनाने में लगा था तब फायर फाइटर अलग-अलग जगहों पर लगी आग को बुझाने में जुटे हुए थे। दिल्ली में दीपावली पर आग लगने की कुल 318 फोन कॉल्स दमकल विभाग को मिले हैं। इनमें सभी तरह की छिटपुट कॉल्स भी शामिल हैं। इसमें 10 जगह ऐसे भी थे जहां अधिक गंभीर स्थिति थी। हालांकि, किसी प्रकार की जान के नुकसान की खबर नहीं मिली। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में भी आग लगने के कई मामले सामने आए। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बने आम्रपाली जोडियक सोसायटी के ड़ी टावर में 11वें फ्लोर पर आग लगी थी। इसे दमकल की गाड़ियों ने बुझा दिया था। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी के जे टावर में 13वें फ्लोर पर फ्लैट में आग लगी थी। ये आग लगातार बढ़ती चली गई और एक ही टावर के अलग-अलग फ्लोर पर तीन फ्लैट तक फैल गई। इसी टावर में एक घर में बंधा कुत्ता जलकर राख हो गया। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ही महागुन मायवुड्स सोसायटी के एक टावर में 23वें फ्लोर पर आग लगी थी। सोसाइटी के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग फैलती चली गई। दमकल विभाग की टीम ने इस आग पर काबू पाया। गाजियाबाद कमिश्नरी के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ज्ञान खंड तीन में एक जूते की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते दुकान की आग बगल के फ्लैट तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते दुकान और फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। ऐहतियात के तौर पर आस-पास की बिल्डिंग को भी खाली करवा लिया गया। लखनऊ के मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर गेट नम्बर 14 के पास बनी पार्किंग में खड़ी चार पहिया गाड़ी में आग लगी। ट्रॉमा सेंटर के अधिकारियों द्वारा दमकल को दी गई सूचना के बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया। हालांकि, आग बेकाबू हो चुकी थी। दमकल की टीम में समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। लखनऊ के आलमबाग थाना इलाके में प्लास्टिक के कबाड़ की दुकान में आग लग गई। गोदाम में भरी प्लास्टिक के कबाड़ की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/01/ नवम्बर /2024